तेज रफ्तार जानवरों से लदे बड़े ट्रक ने वाइक सवार को रौंदा
HTN Live
बसंत कुमार मांझी/ देवेंद्र कुमार। जहानीखेडा लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना पसगंवा अंतर्गत पनई चौराहा जंगबहादुर गंज में आज सुबह सात बजे लगभग फेरी लगा कर सामान बेचने वाइक से जा रहे युवा सेल्समैन शिव कुमार गुप्ता उम्र लगभग तीस वर्ष बडकाई लाल गुप्ता निवासी ग्राम वरखेरिया जाट थाना पसगवां को सिक्स लेन हाइवे पर जानवरों से लदे एक ट्रक संख्या यूपी 21 बीएन 5071
हडम्बा लम्बा वाला ट्रक जिसमें 36 भैंसै लदी थी ने डिबाइडर तोड़ कर अपनी साइट छोड़ कर सामने से आकर टक्कर मार दी।और कुचलता चला गया।
जिससे शिव कुमार गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी
ट्रक ड्राईबर अपने ट्रक को लेकर मौके से सीतापुर की तरफ भगाने लगा परन्तु आस पास के लोगों ने व पुलिस ने पांच किलोमीटर तक पीछा करके आखिर ट्रक को पकड़ ही लिया क्लर्क में 36 जानवर लदे हुये थे।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है वहीं मृतक शिवकुमार गुप्ता के शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
No comments