दारु के नशे मे धुत होकर विना वजह एक थारु युवक के मुंह पर ईंट मार कर हत्या।
HTN Live
गिरफ्तार।
बसंत कुमार मांझी
जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली पलिया क्षेत्र के ग्राम सरखना पूरब मे बीती शाम पांच बजे नशे मे धुत चार लोगो ने एक तीस वर्षीय युवक सुमित्र राना पुत्र नेकी राम राना निवासी ग्राम सरखना के मुंह पर ईंट मार दी, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी।
मृतक राज मिस्ररी का काम करता था।
मृतक के परिवार मे तीन छोटी बेटियों और पत्नी है मृतक परिवार का अकेला कमाने वाला था।
मृतक के भाई ने जानकारी देते हुये बताया है कि मृतक की हमलावरों से कोई दुश्मनी भी नहीं थी फिर भी शराब के नशे में हमलावरो ने मृतक के घर के पास आकर विवाद करते हुये सुमित्र राना के मुंह पर सामने से ईंट मार दी जिससे सुमित्र की मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं शव पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय लाते समय एंबुलेंस ड्राइबर द्वारा मृतक के शव के साथ आरहे परिजनों से अवैध रूप से रुपये मांगने व रास्ते में शराव पीकर नशे की हालत में ऐंवुलेंस चलाने की बात भी प्रकाश में आरही है
मृतक के परिजनों ने बताया है कि आते समय एंबुलेंस के ड्राइबर ने दो बार नशै में गाड़ी गलत साइड पर चला दी थी जिसके चलते दो बार गाड़ी गन्ने लदे ट्रक व ट्रेक्टर ट्राली से टकराती बची ।
No comments