Breaking News

तेज रफ्तार वाइक ने पैदल चलते युवक को टक्कर मारी घायल युवक की हास्पिटल में मौत

HTN Live 

    
       बंसत कुमार संवाददाता लखीमपुर खीरी

- जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी पुलिस चौकी संसार पुर  अंतर्गत ग्राम बोझिया के पास तेज रफ्तार वाइक युवक ने  मेहमानी में आये युवक को मारी जोरदार टक्कर घायल  युवक की जिला हास्पिटल में मौत ।
 जनपद कन्नौज ग्राम सादिक पुर निवासी एक युवक साहब लाल पुत्र सियाराम उम्र 30 वर्ष अपनी दीदी के घर चौरया आया था कल शाम साहब लाल संसार पुर से पैदल चौरया जा रहा था तभी पीछे से आरही तेज रफ्तार वाइक UP32 P 4128 ने साहब लाल को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साहब लाल फिर उठ ही नहीं पाया ।
इस वाइट को चला रहे युवक सुनील कुमार पुत्र जानकी प्रसाद को लोगों ने मौके पकड़ लिया था।
 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। 
   घटना की तहरीर पुलिस चौकी संसार पुर में देदी गयी है।
वाइट- मृतक का भाई।

No comments