Breaking News

सेंध लगा कर घर में घुसे चोरों ने नगदी समेत गहनों पर किया हाथ साफ

HTN Live 


रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा

पुलिस के खौफ से वेखौफ अज्ञात चोरों का गिरोह इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र में एक के बाद एक छोटी बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं प्रकरण संज्ञान में आने के बाद व मौका मुआयना करने के उपरांत जैसे ही स्थानीय कोतवाली पुलिस घटना के सफल अनावरण के लिए पूरी तन्मयता के साथ लगती है कुछ समय पश्चात अज्ञात चोरों के गैंग द्वारा क्षेत्र के किसी अन्य स्थान पर चोरी की एक और घटना को अंजाम दे दिया जाता है। इधर दिसंबर माह के प्रारंभ होते ही कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का गिरना प्रारंभ हो गया है इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों द्वारा मंगलवार की रात्रि  ग्राम पंचायत पूरे सिधारी के मजरे माफी पुरवा में गांव निवासी शकील उर्फ लल्ला पुत्र जाकिर के घर को निशाना बनाया। घर के पीछे की दीवार में सेंध लगा कर अंदर घुसे चोरों ने घर में रखे कीमती बर्तन, कपड़े, 5 हजार रुपए नगदी समेत हजारों रुपयों के सोने चांदी के गहनो पर अपना हाथ साफ किया। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घर  का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। गृह स्वामी द्वारा घटना की सूचना यूपी डायल 112 को दी गई। डायल 112 पुलिस नें मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जयजा लिया तथा पीड़ित व्यक्ति को अग्रिम कार्रवाई  हेतु थाने पर आने के बात कही। परिजनों के मुताबिक अज्ञात चोरों द्वारा आधी रात के करीब चोरी की घटना को अंजाम दिया गया मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा इटियाथोक कोतवाली में शिकायती पत्र देकर घटना का सफल अनावरण अतिशीघ्र कराए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की तहकीकात में पूरी तन्मयता के साथ लगी हुई है।

No comments