Breaking News

इटियाथोक ब्लाकक्षेत्र मे कई जगह पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर की समीक्षा, कार्यकर्ताओ को दिए निर्देश

HTN Live 


रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी गोंडा

शनिवार को इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र मे कई जगह क्षेत्रीय विधायक विनय द्विवेदी ने पहुंचकर इलाके में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर उसकी समीक्षा की और अपने कार्यकर्ताओ को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

विधायक इस दौरान ब्लाक क्षेत्र के बहलोलपुर, करूवापारा, अर्जुनपुर, देवतहा, रज्जनपुर आदि स्थानों पर पहुंचे। यहां पर विधायक ने अपने कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में कोई मतदाता छूटना नही चाहिए सभी का नाम सूची में अवश्य की दर्ज करवाइए। इसके अलावा 13 दिसंबर को इस बाबत क्षेत्र में जगह जगह लगने वाले बूथों को लेकर सभी कार्यकर्ताओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग बूथों पर रहकर यह कार्य हरहाल में पूर्ण करवाये।

इस दौरान विधायक के साथ इटियाथोक मंडल अध्यक्ष सत्यब्रत ओझा, महामंत्री कपिलेश्वर शुक्ला, मंडल मंत्री अजय राठौर सहित सुनील तिवारी, सुशील दुबे, राहुल ओझा, शिवानंद पांडेय, पवन सिंह, संतराम ओझा, गोरेलाल, रामकुमार पाड़े, सोनू पाड़े, रामकुमार, चंद्रप्रकाश आदि अनेक कार्यकर्ता जगह जगह उपस्थित रहे।

आपको बता दे कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार विशेष अभियान चल रहा है।

इस क्रम में यह आयोजन 05.12.2020 को हो चुका है और अब 13.12.2020 को एक बार पुनः क्षेत्र में होना है। इस क्रम में रविवार को नियुक्त बूथ लेविल अधिकारियों तथा पदाभिहित अधिकारी निःशुल्क निरीक्षण हेतु आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों के साथ दावें / आपत्ति से सम्बन्धित फार्म -6 , 6 क , 7 , 8 , 8 क के साथ मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहने को कहा गया है। 

गौरतलब है कि जिन नागरिकों की आयु दिनांक 01.01.2021 को 18 वर्ष होने वाली है या उससे अधिक हो गयी है और वे मतदाता नहीं बने है तो फार्म -6 पर अपना आवेदन पत्र पासपोर्ट साइज जमा कर सकते है।

No comments