Breaking News

राजधानी लखनऊ में कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश पर लगातार अपराधियों व चोरो पर कशा जा रहा शिकंजा।

HTN Live 

     पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
राजधानी लखनऊ में कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश पर लगातार अपराधियों व चोरो पर कशा जा रहा शिकंजा।
एडीसीपी चिरंजीवनाथ सिन्हा के आदेश पर लगातार चलाए जारहे चेकिंग अभियान में आलमबाग पुलिस को प्राप्त हो रही सफलता।
एसीपी आलमबाग दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आलमबाग प्रदीप कुमार सिंह के सख्त आदेश के बाद आलमबाग पुलिस की पैनी नजर के हत्ते चढ़ा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला चोर ।
एस आई धर्मेन्द्र कुमार व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम की पैनी नजर  पर चढ़ा एक शातिर चोर
अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया कृष्णा नगर से चोरी हुई मोटर साइकिल व पीजीआई से चोरी हुआ एक मोबाइल फोन व दो अन्य मोबाइल फोन भी किया बरामद ।
पीजीआई व कृष्णा नगर से चोरी की वारदात को अंजाम देके आसानी से फरार हो जाने वाले अभियुक्त को आलमबाग पुलिस ने दबोच कर डाला सलाखों के पीछे । 

No comments