Breaking News

सातवें राउंड की मतगणना के बाद ‌इंजी अवनीश कुमार सिंह जी कुल 637 मतों से आगे

HTN Live 


             अजीत सिंह बागी ब्यूरो प्रमुख
लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार कांति सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह से 2400 वोटों से आगे ।
 लखनऊ जनपद को छोड़ बाकी सभी 6 जिलों में हुआ चुनाव एकतरफा,,,स्थानीय जनपद हरदोई में अवनीश सिंह को भारी बढ़त,,,लखनऊ में भाजपा और निर्दलीय कान्ति के बीच मात्र 397 मतों का फासला,,,कान्ति सिंह का गृह जनपद हरदोई में अति निराशाजनक प्रदर्शन,,,
 सातवें राउंड की मतगणना पूरी
इंजी अवनीश कुमार सिंह जी कुल 637 मतों से आगे , 
दो राउंड की मतगणना शेष है 

छठे राउंड की काउंटिंग में बड़ी गड़बड़ी करने का आरोप
   
लगातार प्रत्याशी कांति सिंह आरोप लगा रही हैं कि उनके साथ ज्यादती हो रही है वह ज्यादा मतों से आगे चल रही थी किंतु प्रशासन की मिलीभगत से उन्हें हराने की कोशिश की जा रही है, उनके साथ और उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की जा रही है इस मारपीट में दो लोग घायल होकर हॉस्पिटलाइज हो चुके हैं।
 शिकायतों के बावजूद हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है हमने कई चुनाव लड़े हैं किंतु इस तरह का जबरिया हमें हराने की कोशिश करने वाले चुनाव कभी हमने नहीं देखा । हम मीडिया के माध्यम से बार-बार अपील कर रहे हैं कि हमारी सुनी जाए हमारे साथ हो रहे अन्याय को रोका जाए किंतु कोई भी हमारी सुनवाई नहीं कर रहा है और हमें लगातार परेशान और पीड़ित किया जा रहा है।

 रमाबाई स्थल से छठे राउंड के बाद की अपडेट

No comments