Breaking News

दबंगों ने जबरन चक मार्ग पर किया कब्जा बोई गेहूं की फसल

                            HTN ✍️ Live  Gonda

             

ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर चक मार्ग से अवैध कब्जा हटवाने की करी मांग

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी  गोंडा

इटियाथोक गोंडा -    दबंगों ने जबरन चक मार्ग की जमीन को कब्जा कर उसमें फसल बुवाई की है  ग्रामीणों ने शिकायत कर चक मार्ग से अवैध कब्जा हटाए जाने  की मांग की है ग्रामीणों ने एसडीएम सदर को दिए अपने शिकायती पत्र में दर्शाया है कि  गाटा संख्या 777 जोकि चक मार्ग ग्राम पंचायत पूरे सिधारी में दर्ज है जिस पर उक्त गांव निवासी साधु पुत्र राजाराम तिवारी ने जबरन कब्जा कर  उस में गेहूं के फसल की बुवाई कर दी है।धरमेई निवासी मुसीबत पुत्र अब्दुल शहीद के मुताबिक चक मार्ग कब्जा करने में उपरोक्त आरोपी को ग्राम प्रधान का भी संरक्षण प्राप्त है एक तरफ सरकार का स्पष्ट दिशानिर्देश है कि चक मार्ग, खलिहान, तालाब व घूर गड्ढे की जमीनों पर किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं किया जा सकता जो व्यक्ति कब्जा करता है उसके खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी उसके बाद भी कुछ दबंग सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर लोगों के आवागमन को अवरुद्ध कर रहे है।वही राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लूट खसोट के चक्कर में उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं अब देखना यह है कि सरकार ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर जो भू माफियाओं का साथ देकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं उनके खिलाफ क्या कार्यवाही करती है। ये तो आने वाला समय ही बताएगा। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक उक्त प्रकरण में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई थी। वहीं ग्रामीण सार्वजनिक चक मार्ग से अवैध कब्जा हटवाने के लिए हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक सहित एसडीएम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।

No comments