अनोखे, नायाब,दिलकश एवम खूबसूरत सलोगन लिखे पोस्टकार्ड, अंतर्देशीय,स्पेशल कवर एवम फर्स्ट डे कवर के द्वारा विश्व एड्स दिवस पर इंजिनियर हया फातिमा ने जागरूकता अभियान चलाया
HTN Live
इस अनूठे संग्रह को सभी ने बेहद सराहा और इंजिनियर हया की प्रशंशा की।
लखनऊ : निकट सिटी स्टेशन, हामिद रोड, सल्तनत मंज़िल, लखनऊ की रहने वाली इंजिनियर हया फातिमा बेटी नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने एड्स जागरूकता अभियान को कामयाब बनाने के के उद्देश्य से भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी अबतक के सभी अनोखे, नायाब, दिलकश और खूबसूरत सलोगन लिखे मेघदूत पोस्टकार्ड, अन्तर्देशीय पत्र, पोस्टकार्ड, विशेष आवरण एवम फर्स्ट डे कवर इंजिनियर हया फातिमा के कलेक्शन में मौजूद है। जिसपर विश्व एड्स दिवस, एड्स का ज्ञान बचाए जान, एड्स से बचें, कंडोम का प्रयोग करें, निरोध का प्रयोग एड्स से बचाव, एड्स का रोग है लाइलाज, घर आना पर एड्स ना लाना, छूने से सिर्फ प्यार फैले एड्स नहीं, दूर करे एड्स बीमारी, जानकारी में ही बचाव है, यौन संबंधों में समझदारी रखखें आदि हिंदी भाषा के अतिरिक्त अन्य भाषाओं में जैसे अंग्रेज़ी, उड़िया, मराठी, तेलगु आदि में लिखे हुए हैं। इंजिनियर हया फातिमा के इस अनूठे संग्रह को सभी ने बेहद सराहा और इंजिनियर हया प्रशंसा की पात्र बनी । यह सभी जानते हैं कि एड्स विश्व में एक धातक बीमारी के रूप में फैल रहा है, अगर समय रहते जनता जागरूक नहीं हुई तो यह लाइलाज बीमारी पूरे समाज को अपने चपेट में ले लेगी। इससे बचाओ का एक मात्र उपाय जागरूकता ही है। आज युवा वर्ग को यह संकल्प लेना होगा कि वह एड्स को जड़ से ख़त्म करने के लिए आगे आएंगे !
Post Comment
No comments