जिले भर में आबकारी ने की छापेमारी अवैध शराब के काले कारोबारी पकड़े गये कयी भट्ठियां नष्ट की गयीं
HTN Live
भीरा कस्बे में किराने की दुकान से शराब की पेटियां बरामद
बसंत कुमार मांझी/ देवेंद्र कुमार। लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी रविवार को विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत पूरे जिले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आबकारी महकमे द्वारा बड़े पैमाने पर संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया।
इसी क्रम में भीरा कस्बे में एक परचून की दुकान से शराब की बड़ी मात्रा में पेटियां वरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।
मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला रविन्द्र वर्मा ने पुलिस बल के साथ छापा मार कर वरामदगी की ।
वहीं जिला आबकारी अधिकारी श्री कुलदीप दिनकर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आबकारी निरीक्षक मोहम्मदी रुद्रकांत मिश्र मय स्टाफ व पुलिस टीम एस0 आई0 सुरेश सिंह है0का0 धर्मपाल, अमर पाल सिंह आरक्षी सोनाली यादव व अंजना देवी द्वारा साहबगंज कालोनी में संयुक्त दबिश दी गई। दबिश के दौरान सभी संदिग्ध स्थलों व घरों की नियमानुसार सघन तलासी ली गई। तलाशी के दौरान लगभग 105 ली0 अवैध कच्ची शराब व लगभग 2000 कि0ग्रा0 लहन बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। पांच व्यक्तियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
No comments