Breaking News

.सी.सी ने देश के युवाओं के चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई है -----मेजर जनरल राकेश राना

                            HTN ✍️ Live 
        National Cadet Corps Uttar Pradesh

एन.सी.सी. का 72 वां वर्षगांठ का आयोजन - 24 नवम्बर 2020


               अजीत सिंह बागी ब्यूरो प्रमुख
लखनऊ,:’एकता एवं अनुशासन’ के पुनीत उद्देश्य के साथ सन् 1948 में एन.सी.सी. का आरम्भ हुआ।  एन.सी.सी. का 72 वॉं  वर्षगांठ का भव्य आयोजन आज दिनांक 24 नवम्बर 2020 को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में किया गया।  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश शासन की अपर मुख्य सचिव श्रीमती आराधना शुक्ला, उत्तर प्रदेश एनसीसी महानिदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राना एवं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से की । एन.सी.सी ने देश के युवाओं के चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुये किया गया ।

एन.सी.सी राष्ट्र निर्माण में युवाओं के उज्जवल भविष्य को संवारने के प्रति पूर्णतः कटिबद्ध रही है।  इसके अतिरक्त एन.सी.सी का पूर्ण प्रयास रहा है कि वह देश के नवयुवकों में चरित्र निर्माण, अनुशासन, नेतृत्व, की भावना आदि गुणों के विकास को बढावा दें ।

एन.सी.सी. की कार्य प्रणाली एवं कैडेटों के प्रशिक्षण के उद्देश्य के सम्बंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए प्रमुख उद्देश्य वर्णित हैं :-
देश के युवाओं में चरित्र, साहचर्य, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्षता, रोमांच तथा निःस्वार्थ सेवा भाव का संचार करना । 
संगठित, प्रशिक्षित व प्रेरित युवाओं का एक मानव-संसाधन तैयार करना, जीवन के प्रत्येक क्षे़़त्र में नेत्ृत्व प्रदान करना व देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना। आर्म्ड फोर्सेस में जीविका (कैरियर) बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने हेतु उचित वातावरण प्रदान करना।

उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों में स्थापित लगभग 1500 स्कूल एवं कालेजों में एन.सी.सी. के  इस समय लगभग एक लाख पचास हजार कैडेटों को एन.सी.सी. का प्रशिक्षण हो रहा है।  एन.सी.सी. प्रशिक्षण के अतिरिक्त कैडेटों को टै्रकिंग, रॉक क्लाइबिंग, रिवर राफ्टिंग, पर्वतारोहण, पैरासेलिंग, पैरा जम्पिग, वाटर राफ्टिंग इत्यादि का भी अभ्यास कराया जाता है।

एन.सी.सी. प्रशिक्षण को हासिल करने के दौरान कैड््टस विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते हैं जैसे-एड्स जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, शौचालय का प्रयोग अभियान, कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान, पल्स पोलियों कार्यक्रम, वृक्षारोपण एवं रक्तदान इत्यादि। 

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की महामारी के दौरान एन सी सी ने बडी संख्या में, स्वेच्छा से, स्थानीय प्रशासन की सक्रिय रूप से सहायता की । इस दौरान एन सी सी कैडेट्स ने ट्रैफिक मैनेजमेन्ट, पुलिस की सहायता, बैकों व ए टी एम तथा बाजारों में कतार प्रबन्धन का कार्य करना, खाने के पैकेट की पैकिंग और उनका  वितरण करना, मास्क तैयार करना और वितरण करना तथा जागरूकता फैलाने जैसे कार्य सम्पादित किए ।

इस वर्ष सीमावर्ती क्षेत्रों में एन सी सी का विस्तार करने के लिए प्रधानमंत्री जी के विषेष अभियान के चलते सीमावर्ती तहसीलों में 134 संस्थानों में 11,951 नई रिक्तियों को आवंटित किया गया है । इसके अतिरिक्त विस्तार कार्यक्रम के तहत 11691 रिक्तियों को पूरी तरह से स्व वित्त संस्थानों को आवंटित किया गया है ।

वर्ष 2020-21 में एन सी सी निदेशालय (उत्तर प्रदेश) के 07 कैडेट्स को डिफेन्स सर्विस अफसर के रूप  में तथा 590 कैडेट्स को आर्म्ड फोर्सेस में सोल्जर (सैनिक) के तौर पर चयनित किया गया है ।
एन सी सी दिवस 2020 के अवसर पर 18 कैडेट्स और कर्मचारियों को डी जी एन सी सी कमेंडेशन कार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है । एन सी सी दिवस के दौरान राज्य स्तरीय पुरस्कार  प्रदान किया है
पुरस्कारों की सूची
  ADG उत्तर प्रदेश द्वारा 24 नवंबर 20 को एनसीसी दिवस के अवसर पर  cdts / ANO / GCI / PI स्टाफ को एनसीसी दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया: - मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक
(1) एसयूओ सैयद जीशान हाशमी कानपुर,
 56 यूपी बीएन एनसीसी, झांसी) 
 (2) एसयूओ दिव्य पाल कानपुर
 (56 यूपी बीएन एनसीसी, झांसी) -
 (3) सीडीटी शशवंत शर्मा अलीगढ़
 (12 यूपी बीएन एनसीसी, फतेहगढ़) -
 (4) सार्जेंट शिवदीन यादव गोरखपुर
 (51 यूपी बीएन एनसीसी, बलरामपुर) -
 5) एसओओ कच्छमा मिश्रा गोरखपुर
 (51 यूपी बीएन एनसीसी, बलरामपुर) -
 (6) सीडी दीक्षा दुबे वाराणसी d ए ’
 (93 यूपी बीएन एनसीसी, बलिया) -

 ( 2) मुख्यमंत्री रजत पदक: -
 
 (i) एसयूओ हितिका यादव कानपुर
(32 यूपी (जी) बीएन एनसीसी, झांसी) -
(ii) यूओ कंचन श्रीवास्तव गोरखपुर
 (51 यूपी बीएन एनसीसी, बलरामपुर) -
(iii) यूओ साहिबा खान गोरखपुर
 (51 यूपी बीएन एनसीसी, बलरामपुर) -
(iv) कैडेट शिवम पाल लखनऊ
 (22 यूपी बीएन एनसीसी, सीतापुर) -
 iv) कैडेट कुलदीप अलीगढ़
12 यूपी बीएन एनसीसी, फतेहगढ़) -
 (vi) कैडेट निशांत सिंह तोमर अलीगढ़
12 यूपी बीएन एनसीसी, फतेहगढ़) -

 (3 पुरस्कृत ANO 
 
 (i) कैप्टन सुनील कुमार काबिया कनूर
 (56 यूपी बीएन एनसीसी, झांसी) -
 (ii) मेजर वीके शुक्ला गोरखपुर
 (51 यूपी बीएन एनसीसी, बलरामपुर) -
 (iii) मेजर केके सिंह अलीगढ़
 (12 यूपी बी एनसीसी, फतेहगढ़) -
 (iv) लेफ्टिनेंट रश्मि सिंह कानूर
 (32 यूपी बीएन एनसीसी, झांसी) -

(5) जीसीआई / पीआई स्टाफ

 GCI
 (i) सीनियर जीसीआई पूर्णिमा बाजपेयी लखनऊ
 19 यूपी (G) Bn NCC -
 PI स्टाफ (JCO)
 (ii) सूबेदार मेजर पटेलिया वाघजी भाई धूला जी मेरठ
 (73 यूपी बीएन एनसीसी, मवाना) -
 (iii) नायब सूबेदार कश्मीर सिंह बरेली
 (21 यूपी बीएन एनसीसी, बरेली) -
 पीआई स्टाफ (एनसीओ)
 (iv) हवलदार अजय कुमार लखनऊ
 (19 यूपी (जी) बीएन एनसीसी, लखनऊ) -
 (v) हवलदार निशांत हर्ष वाराणसी) बी ’
 (96 यूपी बीएन एनसीसी, जौनपुर) -
 1. लेफ्टिनेंट रीता निगम
 2. लेफ्टिनेंट संजय कुमार सिंह
 3. कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
 4. जीसीआई ललिता खट्टर
 5. एसयूओ विशाल कुमार भट
 6. मेजर शशि मेहता
 7. मेजर पीके श्रोत्रिय
 8. मेजर मिथलेश कुमार पांडे
 9. कैप्टन रजनीश सिरोही
 10. थर्ड ऑफीसर सुषमा सिंह
 11. कैडेट विदिशा सक्सेना
 12. SUO प्रभजोत सिंह
 13. यूओ चंद्रदीप सिंह
 14. सीडीटी वंदना यादव
 15. Cdt Sgt दिवाकर सिंह
 16. एलडीजी  अभिनेश चौबे
 17 जेएचटी आशु सक्सेना
 18. अखिल अखिलेश सिंह को
 पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह मौका था 
एनसीसी दिवस 2020



No comments