सर्विलांस सेल टीम द्वारा; 8 लाख 75 हजार रुपये के मोबाइल बरामद
HTN ✍️ Live
Lakheempur Kheeri Police
बंसत कुमार मांक्षी संवाददाता लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी :पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल के निर्देशन में सर्विलांस सेल क्राइम ब्रान्च द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत आवेदकों के द्वारा विभिन्न तिथियों में मोबाइल फोन खो जाने के संबंध में दिए गए प्रार्थना –पत्रों के आधार पर सर्विलांस सेल क्राइम ब्रान्च टीम द्वारा *81 मोबाइल फोन की बरामदगी* की गई है बरामद मोबाइल फोन की कीमत लगभग 8 लाख 75 हजार रुपये है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मोबाइल बरामद करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5,000 रु0 का नकद पुरुस्कार दिया गया है।
मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम का विवरण:
1. उ0नि0 श्री अनिल कुमार सिंह (प्रभारी स्वाट टीम)
2. का0 शराफतअली
3. का0 परीक्षित चौरसिया
4. का0 अजीत यादव
5. का0 मेहताब आलम
6. का0 सिकन्दर
7. का0 विक्रान्त
8. का0 तुषार
No comments