नशे में धुत सिपाही ने महिलाओं को छेड़ा, युवक ने टोका तो मार दी गोली
HTN Live
पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
आजमगढ़ (HM News): उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में जा रही महिलाओं के साथ शराब के नशे में धुत्त सिपाही ने अपने साथियों के साथ पहले छेड़खानी (Flirting). फिर विरोध करने पर एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. फिलहाल घायल युवक का इलाज हायर सेंटर वाराणसी में किया जा रहा है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी सिपाही सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सरायमीर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की है.
दरअसल, सरायमीर थाना क्षेत्र के कमालपुर के रहने वाले शंकलाल के शादी समारोह में शामिल होने के लिए शंकलाल के भाई गोविंद के घर की महिलाएं और युवतियां जा रही थी. ग्रामिणों का कहना है कि सड़क किनारे अपना वाहन खड़ा कर गांव के ही सर्वेश जो गोंडा जिले में सिपाही के पद पर तैनात है वह अपने तीन-चार साथियों के साथ शराब और सिगरेट पी रहा था. इन्होने शादी समारोह में जा रही महिलाओं पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया. सिपाही की हरकत का किशनलाल नाम के युवक ने विरोध किया
Post Comment
No comments