लखनऊअपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने की पुलिस कमिश्नर, लखनऊ डी.के.ठाकुर की मुहिम पर पुलिस कमिश्नरेट की नॉर्थ टीम को मिली सफलता
HTN ✍️ Live
Lucknow Police
पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
डीसीपी नॉर्थ शालिनी के दिशानिर्देश व एडीसीपी नॉर्थ राजेश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन व एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद व इंस्पेक्टर मड़ियांव विपिन कुमार सिंह की टीम को मिली सफलता
अलीगंज व मड़ियांव थानाक्षेत्रों से तीन शातिर चोर गिरफ्तार किए गए
अलीगंज में 2 शातिर वाहन चोर सुहैल व पवन शर्मा गिरफ्तार तो वहीं मड़ियांव में शातिर मोबाइल चोर अनिकेत पाण्डेय गिरफ्तार-
दोनों शातिर वाहनचोरों के पास से 8 दोपहिया वाहन बरामद किए गए-
मड़ियांव में मोबाइल चोर अनिकेत के पास से 6 मोबाइल बरामद-
No comments