Breaking News

ड्यूटी के साथ मां का फर्ज निभा रहीं कांस्टेबल

HTN Live 

    10 माह की बच्ची को लेकर कर रही ड्यूटी

       पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
वाराणसी(नरेंद्र शर्मा)।मडुवाडीह थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल राधा कन्नौजिया कामकाजी महिलाओं के लिए नजीर बन गई हैं।राधा अपने दस महीने की बच्ची आराध्या को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही हैं। पूनम के पति लालगंज आजमगढ़ में कार्य करते हैं। ऐसे में बच्ची को वह घर अकेले नहीं छोड़ सकती।राधा बताती है कि खाकी का फर्ज भी निभाना है और माँ का भी। इसलिए वह 10 माह की बच्ची आराध्या को अपने साथ लेकर थाने में ड्यूटी कर रही हैं।खास बात यह है कि अन्य महिला आरक्षी संग पुलिसकर्मी भी बच्ची का खयाल रखते हैं।राधा ने बताया कि बच्ची को थाने लेकर आने पर सेनेटाइज करती हूं।खास बात यह कि बच्ची के सुरक्षा का खयाल भी सभी पुलिसकर्मी रखते हैं। 

No comments