लखीमपुर-खीरी। मालपुर चौराहे पर ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से वाइट को मारी टक्कर दो युवक गम्भीर घायल
HTN Live
देवेंद्र कुमार संवाददाता लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना भीरा अंतर्गत भीरा लखीमपुर मार्ग पर मालपुर के पास लापरवाही से तेज आवाज में गाना सुनते हुये टैक्टर चालक ने विना हार्न विना इंडीकेटर अचानक ट्रेक्टर मोड़ देने से
ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में भीषण एक्सीडेंट।
एक्सीडेंट में दो युवक गंभीर रूप से घायल घायलों को निजी वाहन से जिला मुख्यालय भेजा गया
जानकारी के अनुसार
थाना भीरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मालपुर चौराहे पर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के पैर टूट गए हैं।
दोनो घायल युवकों को ट्रैक्टर मालिक के द्वारा अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया गया वहीं ट्रैक्टर को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है। घायल युवक मैलानी के बताए जा रहे हैं।
घायल युवकों के नाम राजेश मौर्या पुत्र राजकुमार मौर्य राजनाथ मौर्य पुत्र राम छात्र मौर्य निवासी मैलानी राजापुर मंडी थाना मैलानी के बताए जा रहे हैं। ट्रैक्टर मालिक जगरूप सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी अमृता पुर थाना गोला जिला लखीमपुर खीरी जो कि गन्ना लेकर गुलरिया चीनी मिल गया था वापस आते समय ये मालपुर चौराहे पर लापरवाही के चलते यह दुर्घटना घट गयी ।
बताते चलें कि वर्तमान समय में जनपद के लगभग सभी मार्गों पर गन्ने से लदे ट्रेक्टर ट्रालियां दिन रात गन्ना ढोने में लगे हुवे हैं जिनमें अधिकांश चलाने वाले ड्राइवरों को यही नहीं पता कि ट्रेक्टर में लगे इंडीकेटर क्यो लगाए गये हैं और उनका फायदा क्या है । जनपद में प्रतिदिन सैकडों
सैकड़ों अन ट्रेंड ड्राइबर विना लाइसेंस जनपद की सड़को पर ओवर लोड गन्ना या बैन अवैध मिट्टी खनन की बालू ,मिट्टी ओवर लोड ट्राली में भरकर धड़धड़ाते आते जाते रहते हैं जिनके कारण जनपद में आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं पर जिम्मेदार वाहन चेकिंग के नाम पर सिर्फ वाइको दोपहिया वाहनों की ही चेकिंग करके अपना चालान टार्गेट पूरा करते रहते हैं ।
No comments