Breaking News

महापौर ने तैयार कराई स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की कार्ययोजना, न० 1 बनाने के लिए कसी कमर

                   HTN ✍️ Live
    Lucknow Municipal Corporation
        

आज दिनांक 25/11/2020 को महापौर संयुक्ता भाटिया ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों की समीक्षा एवं तैयारी बैठक कर स्वच्छता सर्वेक्षण की कार्ययोजना तैयार कराई। 



बैठक के प्रारम्भ में स्वच्छ भारत मिशन द्वारा अभी तक की तैयारियों का प्रेजेंटेशन महापौर के समक्ष रखा गया, साथ ही वर्तमान समय अंको के गणना और गाईडलाईन को भी जोनल अधिकारियों एवं नगर अभियंताओं के समक्ष रखा। 

महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अनुसार दिए गए गाइडलाइंस के अनुसार अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने की व्यूहि रचना की गई। जिसमे समस्त अधिकारियों, स्वच्छ भारत मिशन की टीम और पार्षदों को मोर्चे पर लगाने और समयबद्ध कार्यों को पूर्ण करने की योजना तैयार की गयी। 

इस मौके पर महापौर ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ रखना हमारा सर्वोपरि लक्ष्य है। लखनऊ नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग वर्ष 2017 में 269 तथा वर्ष 2018 में 115 वें स्थान पर था, 2019 मे 122वें और 2020 मे अब तक का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए सभी के मेहनत और जनता के आशीर्वाद से 12वें नंबर पर आए है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। महापौर ने आगे कहा कि इसकी प्रशंसा माननीय रक्षा मंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय वित्त मंत्री जी एवं माननीय नगर विकास मंत्री जी ने स्वयं की। उन्होने हमे टॉप 5 नंबर पर आने का लक्ष्य दिया है परंतु इस वर्ष हम लखनऊ नगर को प्रथम रैंकिंग पर जाने का लक्ष्य रखते है जिसके लिए हम सभी को युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा, जिस तरह से अर्जुन की नजर मछली की आंख पर थी उसकी प्रकार हमारी नजर सिर्फ लखनऊ को न०1 शहर बनाने में होनी चाहिए। इसके लिए हमे मेहनत करनी है और आपने लक्ष्य को प्राप्त करना है।

महापौर ने निर्देशित किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु आवश्यक समस्त कागजी कार्यवाही समयपर्यंत पूर्ण कर ली जाए, और पोर्टल पर समय से पूर्व ही अपलोड कर दी जाए, जिससे उसके अंक हमारे लखनऊ को प्राप्त हो सके। 

ओडीएफ  के लिए सुधरेंगे सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति, महापौर और नगर आयुक्त करेंगे शौचालयों का औचक दौरा
महापौर ने कहा कि ओडीएफ सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए समस्त सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति को पुनः सुधारा जाएगा, शौचालयों के आस पास लगने वाले अतिक्रमण को पुनः स्थायी रूप से हटाया जाएगा ताकि जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े, शौचालय संचालकों को भी इस संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे। महापौर और नगर आयुक्त स्वयं इन शौचालयों का औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करेंगे। समस्त सार्वजनिक शौचालयों और मूत्रालयों की समुचित सफाई की जाएगी और सफाई कार्य की मोनेटरिंग भी की जाएगी। 

 छोटी-बड़ी कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों में स्वच्छ्ता गीत, और स्वच्छता संदेश प्रसारित किए जाएंगे, साथ ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को और सुदृण कर उसकी मोनिटरिंग भी की जाएगी। 
इसके अतिरिक्त सूखे एवं गीले कूड़े को घर-घर स्तर पर अलग किया जाने के लिए वर्ड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। होम कम्पोस्टिंग की जाएगी, *महापौर सर्वप्रथम अपने घर से कूड़े की होम कम्पोस्टिंग की शुरुआत करेंगी, साथ ही नगर आयुक्त संग समस्त अधिकारियो भी अपने घर में होम कम्पोस्टिंग करेंगे जनता स्वयं कूड़े का होम कम्पोस्टिंग करे इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।  

नगर निगम सभी 110 वार्डो में सफाई का महाअभियान प्रारम्भ करेगा, जिसमें महापौर, नगर आयुक्त, समस्त अपर नगर आयुक्त सफाई कार्य का निरीक्षण करेंगे।

छोटे कूड़ाघर समाप्त किये जायेंगे, डोर टू डोर कूड़ा कॉलेक्शन कर सीधे पीसीटीएस में कूड़ा ट्रांसफर किया जाएगा
महापौर ने कहा कि समस्त छोटे कूड़ाघरो को समाप्त किया जाएगा, मुख्य सड़क किनारे कूड़ा न डाला जाए, इसके स्थान पर डोर टू डोर कूड़ा कॉलेक्श कर सीधे पीसीटीएस या कम्पेक्टर में कूड़ा एकत्रित किया जाए जिसे सीधे ट्रांसफर स्टेशन भेजा जा सके। मुख्य बाजारो में दो शिफ्टो में सफाई कार्य कराये जाए।

- स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले होगा ट्रायल, स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के माध्यम से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्वच्छ वार्ड, किये जायेंगे पुरुस्कृत, बनेंगी स्वच्छ वार्ड प्रोत्साहन समिति
 महापौर संयुक्ता भाटिया ने निर्देशित किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण से पूर्व दिसम्बर माह में स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमे सबसे अच्छे तीन वार्डों को पुरष्कृत भी किया जाएगा। साथ ही वार्डों में 1 सप्ताह के अंदर स्वच्छ वार्ड प्रोत्साहन समितियों को बनाकर स्वच्छ वार्ड और स्वच्छता सर्वेक्षण में जनता की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी।  

- प्रमुख बाजारों में 2 समय सफाई कराए।   

- महापौर ने कहा कि मा० पार्षदों के लिए भी योजना बनाकर उनका सहयोग प्राप्त करें। 

- 2 समय कूड़ा उठान की व्यवस्था की जाएगी।

- स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु वार्ड वार टोली बनाई जाएंगी। 

- प्रत्येक सप्ताह कार्ययोजना पर कितना अमल हुआ, इसकी समीक्षा बैठक महापौर करेंगी।

सफाई कर्मचारियों को होगा हेल्थ चेकअप, जेड०ओ० और एस०एफ०आई० का होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण*
जोनवार समस्त सफाई कर्मचारियों का हेल्थ चेक अप कैम्प लगाकर किया जाएगा। साथ ही समस्त जेड०ओ० और एस०एफ०आई० का ऑनलाइन प्रशिक्षण होगा। 

लखनऊ को बनायेगे 7 स्टार सिटी
महापौर ने कहा कि लखनऊ को 7 स्टार सिटी के सर्टिफिकेशन के लिए प्रयास किया जायेगा। HTN Live

No comments