Breaking News

HTN Live 


                   ं


पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की मामले की जांच 
सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर

बिसवां सीतापुर कोतवाली क्षेत्र में पीआरवी 112 में तैनात आरक्षी अनिल कुमार पुत्र जबर सिंह निवासी ग्राम खावरी गन्दू थाना हजरत नगर गढ़ी जनपद मुरादाबाद ने कोतवाली में दी गयी  तहरीर में आरोप लगाया है कि उसका बैंक खाता एचडीएफसी बैंक शाखा विलारी जनपद मुरादाबाद में है वीते दिन सोमवार को आरक्षी के मोबाइल पर एक नम्बर से खाते के सम्बंध एक काल आयी थी तो उसने कहा कि हम एचडीएफसी बैंक मुख्यालय मुंबई से बोल रहे हैं और मेरे खाते के सम्बंध में जानकारी मांगते हुए क्रेडिट कार्ड के सम्बंध में भी जानकारी देने लगा तो मैंने जानकारी देने से मना कर दिया उसी दिन फिर दोबारा काल आयी परतुं मैं व्यस्तता के कारण फोन नही उठा पाया जिसके बाद मैं काफी परेशान हुआ और बिसवां की एचडीएफसी शाखा बिसवां जाकर प्रबंधक से बात कर रहा था तभी अचानक उसी नम्बर से तीसरी बार काल आयी तो मैने बैंक के प्रबंधक से उसकी बात करवाई जिसके बाद मैंने प्रबंधक से जानकारी लेनी चाही की कहाँ से काल आया है और शाखा प्रबंधक से खाते को होल्ड करने के लिए भी कहा था लेकिन ऐसा नही किया गया और न कोई जानकारी दी गयी जिसके बाद बीते दिन बुधवार को मैने बैंक जाकर स्टेटमेंट निकलवाया तब पता चला कि बिना सहमति व अनुमति लिए बगैर उसके खाते में 19999 की दो एफडी बना दी गयी और शेष भुगतान 49999 रुपये एक बार मे और पुनः 30000 रुपये अज्ञात खाते में भेज दिया गया  जिसकी जानकारी प्रबंधक को दी गई लेकिन प्रबंधक द्वारा कोई समुचित उत्तर नही दिया जा सका आरक्षी ने आगे आरोप लगाया है कि शाखा प्रबंधक और उनके उच्चाधिकारियों की सांठ गांठ से सुनियोजित ठंग से छल कपट किया गया है उधर भुक्तभोगी अनिल कुमार की तहरीर पर एचडीएफसी शाखा के प्रबन्धक व  उनके उच्चाधिकारियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

No comments