Breaking News

गाँधी जयंती के अवसर पर आई टी कॉलेज लखनऊ मे "गाँधी दर्शन का हिंदी साहित्य पर प्रभाव" विषय आनलाइन वख्यान

HTN Live 


लखनऊ  02 अक्टूबर ।गाँधी जयंती के अवसर पर आई टी कॉलेज लखनऊ मे गाँधी दर्शन का हिंदी साहित्य पर प्रभाव" विषय पर कॉलेज के हिंदी विभाग की डॉ नीतू शर्मा के संयोजन मे  व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
जिसमे कॉलेज की छात्राओ को गांधी दर्शन के बारे मे जानकारी दी गयी ।ऑनलाइन गूगल पर  आयोजित व्याख्यान मे मुख्य वक्ता: डॉ बृजेश अध्यक्ष हिंदी विभाग,विद्यांत हिंदू पी जी कॉलेज, ने अपना वक्तव्य दिया ।
आपने छात्राओ को बताया की किस प्रकार से हिंदी सहित्य पर  गांधीजी का प्रभाव पडा। गान्धीजी के विचारो को हिंदी सहित्य मे आसानी से देखा और पढा जा सकता हैं।
गान्धीजी के समकालीन लेखको ने उनके विचारो को उनकी लेखन शैली को अपनी रचनाओ मे अपनाया।
कार्यक्रम मे लगभग 50 लोग ऑनलाइन शामिल हुए ।

No comments