Breaking News

बाढ के बाद अब जहरीले सांपो का कहर

HTN Live 



एक घर में घुसे जहरीले साँप को वन विभाग की टीम ने पकड़ा


बसंत कुमार मांझी/देवेंद्र  कुमार  लखीमपुर खीरी


जनपद लखीमपुर खीरी कस्बा निघासन में प्रतिष्ठित व्यापारी लक्ष्मण भगत के घर में रात्रि में अचानक एक जहरीला साँप परिजनों को दिखाई पड़ा जिसे देखकर सभी लोग भयभीत हो गये।
परिजनों ने जिसकी सूचना वन विभाग के वन दारोगा शिव बाबू सरोज को दी। जिनकी सूचना पाकर मौके पर पहुँचे भूपेंद्र कुमार सिंह वन रक्षक, किशन वन दरोगा, मोहन टी सी, ललित वचार ने जहरीले साँप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।


No comments