बड़े हनुमान मंदिर सेखुई में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा
सेखुई ग्रामसभा में स्थित बड़े हनुमान मंदिर में बीते मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन मन्दिर के संस्थापक विजय शंकर तिवारी ने क्षेत्रीय जनता के सहयोग से किया जिसमें मुख्य अतिथि विनय कुमार द्विवेदी विधायक मेहनवन एवं विशिष्ट अतिथि नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दीनानाथ शुक्ल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र जैन प्रबंधक बड़े हनुमान मंदिर ने किया। मंदिर समिति को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने मंदिर के निर्माण हेतु तत्काल 51 हजार की सहायता एवं भविष्य में अन्य सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शुक्ल ने मंदिर को दिव्यता प्रदान करने के लिए हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ रामानन्द तिवारी ने मंदिर की वर्तमान स्थिति एवं इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री महेंद्र जैन ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं मन्दिर को भव्यता प्रदान करने हेतु अपना संकल्प दोहराया तथा लोगों को सामाजिक दूरी का अनुपालन करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में राकेश चतुर्वेदी जिला कार्य समिति सदस्य भाजपा, रवि प्रकाश तिवारी मण्डल अध्यक्ष भाजपा, शशांक मिश्र जिला आईटी संयोजक, इंजी.प्रमोद तिवारी,भगत जी, अर्जुन तिवारी, वीरेंद्र शुक्ल, वेद प्रकाश तिवारी, तरुण कनौजिया, कोटेदार राजेश तिवारी, राघव राम तिवारी, रघुवंश मणि तिवारी,राम अनुज शुक्ल, राम चरित्र तिवारी, जगदीश शुक्ल, नारायण दत्त तिवारी, राम पल्टन तिवारी, शिव कुमार मिश्र, अशोक शुक्ल, वृजेश कुमार तिवारी,राजित राम मिश्र, तुलसीराम तिवारी।
No comments