Breaking News

पाकिस्तान में चल रहा था कश्मीर पर सेमिनार बीच में गूंजने लगा जय श्री राम का जयघोष

HTN Live 

          

       पवन पांडेय ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
अंतरराष्ट्रीय :  इस्लामाबाद(मानवी मीडिया): हैकरों ने ऐसा कमाल कर दिखाया कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान में चल रहे वेबीनार में जय श्री राम के जयघोष लगने लगे। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, हर बार की तरह जम्मू-कश्मीर का राग अलापने वाले पाकिस्तान ने कश्मीर के मुद्दे पर इंटरनैशनल सेमिनार आयोजित किया। इस सेमिनार को पाकिस्तान अधिकारी संबोधित कर रहे थे। ये सेमिनार वर्चुअल ढंग से जूम एप पर चल रहा था। सेमिनार के दौरान एकाएक उसमें जय श्री राम के जयघोष लगने लगे। इसके साथ ही भगवान श्रीराम के भजन भी सुनाई देने लगे। ये सब देख वे लोग हैरान रह गए जो सेमिनार में शिरकत कर रहे थे। सेमिनार में शामिल मेहमानों को लगता रहा कि इसका संचालन कर रहे डॉ. वलीद मलिक की ओर से गाने चल रहे हैं और उनसे इन्हें बंद करने के लिए कहा जाता रहा। वहीं, बीच-बीच में आवाजें आती रहीं हम भारतीय हैं, रोते रहो। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।  

No comments