गौसेवा धाम सिंघवापुर में गौवंश रक्षक फ़िल्म का मुहूर्त सम्पन्न हुआ
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा
आज सिंघवापुर गौसेवा धाम मेंबर बाबा संतोषी दास के मार्गदर्शन में गौवंश रक्षक फ़िल्म का शुभ मुहूर्त मुख्य अतिथि डॉ ओ.पी.मिश्र द्वारा फ़िल्म के निर्देशक गणेश सिंह एवं विलेन की भूमिका में धीरज तिवारी की उपस्थिति में विधि विधान से एवं नारियल फोड़कर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ राज कुमार द्विवेदी, डॉ रामानन्द तिवारी एवं राकेश चतुर्वेदी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ मिश्र ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में गौ मां का बहुत ही विशिष्ट स्थान है जन्म से मृत्यु तक हम गौ मां से प्राप्त पंच गव्यों का प्रयोग करते हैं, बाबा संतोषी दास जी के इस मार्मिक विषय पर फ़िल्म बनाने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है इस फ़िल्म से समाज में गौ वंश के प्रति एक अच्छा संदेश जाएगा। फ़िल्म निर्माण कार्यक्रम के मुखिया बाबा संतोषी दास ने फ़िल्म निर्माण से जुड़े सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सब ने राष्ट्र की महत्वपूर्ण विषय पर फ़िल्म बनाने का निर्णय लेकर समाज के लिए बहुत ही महान कार्य किया है। डॉ रामानन्द तिवारी ने आये हुए कलाकारों से फ़िल्म के विषय के सम्बंध में विभिन्न जानकारी प्राप्त किया एवं विषय की अत्यंत सराहना किया। ननकनू तिवारी, पुल्लू तिवारी, सूर्य प्रसाद उर्फ किरतारे बाबा, विजय कुमार, तुलसीराम मुंशी, सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments