फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ़्ती व उमर अब्दुल्ला सहित अन्य स्थानीय नेता कश्मीर की अवाम को भड़काने में लगे हैं यह बात चतुरी चाचा के चबूतरे पर पता चला
HTN Live
चतुरी चाचा के प्रपंच चबूतरे से
नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान
आज प्रपंच चबूतरे पर चतुरी चाचा के साथ मुंशीजी व कासिम चचा पहले से ही जमे थे। वह लोग मेरा, ककुवा व बड़के दद्दा का इंतजार कर रहे थे। मेरे पहुंचते ही चतुरी चाचा बोले-रिपोर्टर, तुमको सबसे पहले आना चाहिए। देखो ये लोग पच्छे टोला से आ गए। हमने उन्हें बताया कि मैं आज अपने अगैती आलू के खेत में पानी लगवा रहा था। पिछली बार मजदूरों ने नालियों में पानी अधिक भर दिया था। फलस्वरुप, मिट्टी कस गयी थी। तभी आलू का साइज छोटा हो गया था। चतुरी चाचा बोले- आलू में पानी हमेशा बहुत करीने से लगाना चाहिए। अगले हफ्ते मेरे भी आलू सींचने वाले हो जाएंगे।
मुंशीजी ने बताया कि उनके आलू अब जमने लगे हैं। इस बार उनकी बुवाई पिछड़ गई। गोबर की खाद ही नहीं मिल रही थी। जब गोबर की खाद मिली। तब मजदूरों का टोटा पड़ गया। तभी ककुवा व बड़के दद्दा की जोड़ी प्रकट हो गयी। ककुवा के बैठते ही चतुरी चाचा बोले- भाई तुम सबसे पहले अपना अंगौछा मुँह पर ठीक से बांध लो। तुमको मॉस्क लगाने में उलझन होती है। कोरोना अभी यहीं टहल रहा है। इसलिए जबतक कोरोना की दवाई नहीं बन जाती है। हम सबको तबतक ढिलाई नहीं बरतनी है।
ककुवा ने मुँह पर अंगौछा लपेटते हुए कहा- यार तुम आफत काटे रहत हौ। गाँव मा अब कोई मास्क नाय लगाय रहा। हम काल्हि कोहड़ा बेचय मंडी गएन रहय। रास्ता मा अउ मंडी मा एक्का-दुक्का लोग मास्क लगाए मिले। पुलिस वालेन का बिगैर मास्क द्याखा। मंडी मा सब कहत रहयँ कि अब कोराउना अपने जिले ते भाग गवा। मुला, तुम चबूतरा पय मुसिक्का लगवाय देत हौ। चतुरी चाचा बोले- अपने मुंह मियां मिट्ठू वाली बात हय भैया। हम शुरू ते सब जनेक पीछे परे रहेन। सब जनेका मास्क लगवाएन। हाथ धोवए अउ दुई गज केरी दूरी कय पालन करवायन। तबहिन अपने गाँव मा कौनव कोरोउना ते पीड़ित नाय भवा। रही बात कोरोउना भागय केरी तौ वायरस खतम नाइ भवा हय।
इसी बीच चंदू बिटिया चटपटी गोभी की गुझिया, गुनगुना पानी, तुलसी-अदरक की चाय लेकर आ गई। हम सबने मसालेदार तरी में डूबी स्वादिष्ट गोभी की गोझिया खाईं। सब लोगों ने पानी पीकर चाय का कुल्हड़ उठा लिया। चंदू बिटिया जब खाली बर्तन लेकर घर जाने लगी। तब ककुवा ने अपनी कमीज की जेब से दो रसीले 'पेहटुवा' निकाल कर दिए। वह बर्तन और पेहटुवा लेकर फुर्र हो गई।
बड़के दद्दा ने बतकही को आगे बढ़ाते हुए कहा- इस समय चुनाव की चिल्ल-पों के आगे कोरोना महामारी और बलात्कार की घटनाएं ठंडे बस्ते में हैं। बिहार में कोरोना काल का पहला आम चुनाव हो रहा है। नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव व चिराग पासवान आदि नेता ताबड़तोड़ बड़ी-बड़ी सभाएं कर रहे हैं। यूपी में भी विधानसभा का उपचुनाव व राज्यसभा का चुनाव चल रहा है। हर तरफ राजनीति हो रही है। नेतागण तू तू-मैं मैं कर रहे हैं। जनता भी उसी में चटकारे ले रही है। हर बार चुनाव जन समस्याओं और विकास के मुद्दे पर शुरू होता है। जबकि चुनाव का समापन जाति, धर्म, क्षेत्र व भाषा के बंटवारे पर होता है।
काफी देर से चुप बैठे कासिम चचा बोले- कश्मीर में एक बार फिर आतंकी घटनाएं बढ़ गयी हैं। नजरबंदी से निकले वहां के नेताओं ने गुपकार गैंग बना लिया है। फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ़्ती व उमर अब्दुल्ला सहित अन्य स्थानीय नेता कश्मीर की अवाम को भड़काने में लगे हैं। इन सबको एक बार फिर नजरबंद कर दिया जाना चाहिए। उधर, मोदीजी दो दिन से गुजरात में हैं। पीएम ने शनिवार को सरदार पटेल की जयंती पर देश की पहली सी-प्लेन सेवा को हरी झंडी दिखाई।
अंत में मैंने हमेशा की तरह कोरोना का अपडेट देते हुए बताया कि विश्व में अबतक साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, करीब 12 लाख लोग कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं। इसी तरह भारत में अबतक करीब 82 लाख लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं। जबकि सवा लाख लोग बेमौत मारे जा चुके हैं।
इसी के साथ आज की पंचायत समाप्त हो गयी। मैं अगले रविवार को एक बार फिर चतुरी चाचा के प्रपंच चबूतरे पर होने वाली बतकही लेकर हाजिर रहूँगा। तबतक के लिए पँचव राम-राम!
No comments