Breaking News

गोरखपुर के मनबढ़ दारोगा अमित चतुर्वेदी का एक नया कारनामा,

HTN Live 

        
           



यू पी पुलिस का एक और कारनामा 

गोरखपुर के मनबढ़ दारोगा अमित चतुर्वेदी का एक नया कारनामा,

किराएदारी मामले में की एकतरफा कार्रवाही, 


छेड़खानी के केस में किराएदार बाप-बेटे को भेजा जेल,

मकान मालिक के पक्ष में गवाही देने का भी दूसरे किराएदारों पर बना रहा था दबाव,


विरोध करने पर दारोगा ने किराएदारों को पीटा, 

जबरन आई डी कार्ड और अन्य दस्तावेज मांगे दस्तावेज न देने पर दी भद्दी भद्दी गालियां 

सीसीटीवी कैमरे को देख कर उड़ी हवाइयां, कैमरे को चलता देख सब शांत हुए दरोगा और कांस्टेबल

सीसीटीवी में कैंद हुई दारोगा की करतूत, जानकारी होने पर एसएसपी ने आरोपी दारोगा को किया सस्पेंड,


एसपी क्राइम को सौंपी मामले की जांच, 


कैंट थाना के बेतियाहाता चौकी पर तैनात है दारोगा अमित चतुर्वेदी व 

विकास सिंह इन मनबढ दरोगा को वर्दी की गर्मी के आगे सायद यह भी भूल गये यह की  किसी बुजुर्ग से कैसे बात करना चाहिए बेचारे बुजुर्ग को सम्मान देना दूर उनकी बात भी नहीं सनी और उलटे उन्हीं पर हाँथ उठादिया वीडियो मे देखिए कैसे बेरहमी से एक बूढ़े आदमी को पीट रहे हैं दरोगा जी 

No comments