लखनऊ कमिशनरेट में डायल 112 की एक और सफलता आयी सामने
HTN Live
पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
लखनऊ : इन्दिरा नगर के कलेवा चौराहे के पास मिला एक अज्ञात पर्स , यू॰पी॰ डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने मलिक का पता लगा पर्स हिफ़ाज़त के साथ लौटाया।
डायल 112 की पी॰आर॰वी॰ 0508 से गश्त कर रहे पुलिसकर्मी कमांडर दबिरुद्दीन वारसी और पायलट सुनील कुमार की नज़र पर्स पर पड़ी और उन्होंने मालिक का पता लगाना शुरू किया , पर्स को जब खोल के देखा तो उसमें पैसे और ज़रूरी काग़ज़ात मौजूद थे जिससे मालिक का पता लगाया जा सका ।
मालिक का नाम फ़रहान अली है वो इन्दिरा नगर सेक्टर-19 में फ़ल विक्रेता है जो अपने निजी काम से कलेवा गया था और उसका पर्स गिर गया था ।
पी॰आर॰वी॰ 0508 के कमांडर दबिरुद्दीन वारसी और पायलट सुनील कुमार ने समझदारी और ईमानदारी की एक मिसाल पेश करते हुए फ़रहान अली को उसका पर्स वापिस किया ।
लखनऊ में कमिशनरेट लगने के बाद कमिशनर सुजीत पांडेय की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ गया है ।
No comments