Misrikh Sitapur : भैस चराने गए युवक की गोली मारकर हत्या
HTN Live
सुभाष गिरि ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कल्ली चौकी इलाके के गांव जरिगवां से सूरजपुर मार्ग पर जरिगवां गांव से लगभग 600 मीटर दूर सड़क पर दिन दहाड़े बाइक सवार हमलावरों ने जरिगवा गांव निवासी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
मदनलाल पाल उम्र करीब 45 पुत्र सोहन लाल निवासी हृयातपुर थाना मछरेहटा अपनी ससुराल जरिगवां में मंगू पाल निवासी मल्हपुर जरिगवां के यहां लगभग 12 वर्षों से रह रहे थे मदनलाल जरिगवां में जमीन लेकर मकान बनाकर रह रहे थे नित्य की भांति मदनपाल अपनी भैंस चराने सूरजपुर गांव तरफ गया था।जहां पर रोड पर ही अज्ञात दो बाइक सवार हमलावरों ने मदनलाल पर ताबड़तोड़ फायर कर घायल कर दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।गोलियों की तड़तड़ाहट सुनते ही चारो तरफ हाहाकार मच गया।आनन फानन परिजन भी मौके पर पहुचे घटनास्थल पर तुरंत चौकी इंचार्ज कल्ली शेषनाथ सिंह तथा कोतवाल मिश्रिख मनोज कुमार मौके पर भारी बल के साथ पहुंच गए।घटना का जायजा लेने एसपी आरपी सिंह मौके पर पहुच कर घटना का जायजा लिया और बताया कि मामला प्रथम दृष्टव्या जमीनी विवाद का लग रहा है। घटना को खुलासे के लिए तीन टीमें गठित कर दी गयी है।मौके पर क्राइम ब्रांच स्क्वायड टीमें भी लगा दी गयी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।घटना स्थल पर एडिशनल एसपी राजीव पांडेय सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई
No comments