Breaking News

Lakhimpur Kheri Police : विजय ढुल ने संभाला एसपी का कार्यभार

HTN Live 



अमरेन्द्र सिंह अपराध संवाददाता लखीमपुर खीरी

विजय ढुल ने संभाला एसपी का कार्यभार
कहा पुलिस जन ट्रैफिक नियमो का करें पालन
एक हफ्ते बाद होगी कार्यवाई
लखीमपुर खेरी। नवागत एसपी विजय ढुल ने आज कार्यभार संभाल लिया। पहली प्रेसवार्ता में कहा कि वह सोनीपत हरयाणा के निवासी है। खीरी के पहले 11 महीने से सिद्धार्थनगर में एसपी थे। 2001 से 2012 तक मर्चेंट नेवी में रहे। 2012 बैच के आईपीएस हैँ। मेरठ में एएसपी अंडर ट्रेनिंग नोएडा में एएसपी रेगुलर, सीओ सिटी 1, लखनऊ में एसपी नार्थ, श्रावस्ती में एसपी, डीजीपी हेडक्वार्टर में एसपी ह्यूमन राइट रह चुके हैं। बचपन से  एथलीट के खिलाड़ी है। नेशनल चैम्पियन रहे है। 19 वे वर्ल्ड पुलिस खेल में चाइना में डिस्कस थ्रो में ब्रांजमेडल मिला। पुलिस जनो से कहा किपीड़ित  के साथ थाने में दुर्व्यहार न हो। मीडिया से अच्छा संवाद रक्खे। सभी सीओ व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। पेंडिंग मामलो का अनावरण करने को कहा। पुलिस जन ट्रैफिक रूल्स का पालन करे। अन्यथा 7 दिन बाद विधिक कार्यवाई होगी। सोशल मीडिया पर लोग सोच परख कर पोस्ट डालें। अपराध की दशा में प्रेस को बराबर अपडेट किया जाएगा।

No comments