Lakhimpur Kheri : थारू ग्राम परसिया मे थारू संत सम्मेलन संपन्न
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
भारत नेपाल बार्डर पर दुधवा नेशनल पार्क के अंदर निवास करने वाली थारू जनजाति के सन्तो को धर्म जागरण हेतु
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संध के प्रचारक ओम प्रकाश जी द्वारा थारू समाज के संतो का एक संतसमागम आयोजित कर आगंतुक सभी थारू संतो को
भगवा ध्वज, भगवान के लॉकेट, ओर चित्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे समाजसेवी रवि गुप्ता ने विदाई दी
दुधवा नेशनल पार्क में नेपाल वार्डर पर निवास करने वाली थारू जनजाति के भोले भाले वनवासियों को बहला फुसलाकर लालच देकर हिन्दू धर्म से तोड़ने का कुचक्र रचा जा रहा है
इन बनवासियो को स्वास्थ्य, शिक्षा,रोजगार का लालच देकर बिधर्मियो के द्वारा नये नये सपने दिखाकर भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात हो रहा है
इन समस्याओं पर चिंतन करते हुए *एकल अभियान के भारत नेपाल समन्वयक एवं आरएसएस प्रचारक श्री ओमप्रकाश जी* के अबाह्न पर थारू समाज के सन्तो ने अपने समाज मे जन जागरण के लिए 1 माह समय देने का निश्चय किया
थारू समाज के संत गांव गांव जाकर प्रत्येक घर पर भगवा ध्वज लगायेगे प्रत्येक घर मे राम दरबार का चित्र वितरण करेंगे
शाम को सन्तो के नेतृत्व मैं प्रत्येक गांव मे भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा जिससे ये वनवासी समाज अपने धर्म के प्रति आस्थावान बन सके संत सम्मेलन के इस कार्यक्रम के अवसर पर
थारू समाज के प्रमुख सन्तो मैं
बाबा रामआसरे दास, विहारी दास, सरवन दास, श्याम कजरिया,परियोजना अधिकारी चंदन चौकी यू के सिंह, सीमा जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष बलजीत सिंह, चंदन चौकी शिशु मंदिर प्रधानाचार्य राजेश जी ,
पलिया शिशु मंदिर प्रधानाचार्य वीरेंद्र जी, डॉक्टर संतराम जी, कमल नाथ जी , नागर लाल गुप्ता जी , पलिया के नगर प्रचारक अमन जी फूल सिंह राणा, लछमन प्रधान, राजकुमार राम निवास, शिव कांत जी, अनिल जी सहित सैकड़ों की संख्या में साधु संत महिला पुरुष एवं गणमान्य लोग शामिल रहे
No comments