Lakhimpur Kheri : दो बाईको की आमने सामने से हुई भिडन्त मौके पर दो लोगो की मृत्यु
HTN Live
अमरेन्द्र सिंह संवाददाता अपराध लखीमपुर
थानां फूलबेहड लखीमपुर खीरी अंदेसनगर के पास
दो बाईको की आमने सामने से हुई भिडन्त मौके पर दो लोगो की मृत्यु
एक बाईक पर तीन लोग सवार थे दूसरी पर दो लोग सवार थे दोनो बाइके बहुत तेज रफ्तार में थीजिस पर दो लोग सवार थे वोपरसेहरी कला निवासी था जिसकी मोके पा मृत्यु हो गई और खीरी के रहनेवाले रौनक़ की भी मृत्यु हो गयी और तीन लोगो को काफी गम्भीर चोटें आईं जिनका नाम सुत्तन अंकित व टिंडर युवक नीम गाँव का रहनेवाला है सूचना मिलते ही सुन्दरवल चौकी प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने घायलों को आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया बाकी दोनो मृतकों का सव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया
No comments