Breaking News

Lakhimpur Kheri : तेज रफ्तार का कहर पांच वर्षके वालक को डीसीएम ने कुचला मौके पर ही मौत

HTN Live


आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी


 जनपद लखीमपुर खीरी के भीरा कस्बे मे लखीमपुर भीरा मार्ग पर सुबह अपने बडे भाई के साथ दूध लेने जारहे एक पांच वर्षीय वालक  को तेज रफ्तार डीसीएम ने  कुचल दिया जिससे वालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी वही डीसीएम चालक तेजी से गाडी भगाता हुआ मौके से भाग निकला 

जानकारी के अनुसार  मृतक वालक आदित्य कुमार उम्र पांच वर्ष पुत्र विपिन कुमार निवासी नयी वस्ती भीरा जिला खीरी जोकि अपने बडे भाई के सुबह लगभग आठ बजे घर से दूध लाने जा रहा था तभी लखीमपुर की तरफ  से आ रही तेज रफ्तार से आ रही डी सी  एम  बच्चे को रौंद दिया  जिससे उसकी घटना स्थल पर  ही  दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वही घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस  फरार डी सीएम व चालक तलाश अग्रिम कार्यवाही मे जुटी हुई है
बताते चले कल भी सायंकाल इसी तरह भीरा मे भीरा पलिया मार्ग पर किशनपुर तिराहे के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम ने पलिया से लुधियाना जा रही व्लूहार्स कंपनी की एसी बस मे टक्कर मार दी थी जिसमे डीसीएम चालक का हाथ टूटने केसाथ काफी चोटे आयी थी घायल चालक को पहले वनवीट हास्पिटल भीरा तथा वाद मे लखीमपुर भेजा गया था  ।

No comments