Breaking News

Jaunpur : बिजली काटे जाने से लोगों में आक्रोश, नपेंगे अधिकारी


HTN Live 


जौनपुर(ब्यूरो) । विद्युत विभाग की घोषणा 22 घंटे बिजली नहीं रहने पर नपेंगे बिजली विभाग के पदाधिकारी का इन दिनों जिले में बेअसर साबित हो रहा है। इसका ताजा उदाहरण इन दिनों जिले में देखने को मिल रहा है।

ग्रामीण इलाकों को कौन पूछे शहर में बिना सूचना के बिजली काट दिये जाने से उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश पनपने लगा है। सोमवार को भी विभाग द्वारा बिना सूचना के ग्रामीण क्षेत्र में पांच घंटे बिजली गायब रही। जिसका खामियाजा विभिन्न वर्ग के कारोबारी सहित आम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ा। चिलचिलाती धूप व लॉकडाउन होने के कारण वर्क फॉर्म होम में कार्य कर रहे लगभग सभी विभाग के कर्मियों को परेशानी हुई। इस बावत उपभोक्ता बक्सा क्षेत्र के मलिकानपुर के बृजेश, रत्नेश, आलोक, विमलेश उपाध्याय सहित दर्जनों उपभोक्ताओं का कहना है कि इन दिनों विद्युत विभाग हम नहीं बदलेंगे के तर्ज पर संचालित हो रहा है। जिसका खामियाजा रात के अंधेरे में जीवन वसर करने की मजबूरी है। इतना ही नही दिन में भी बिजली के पांच घंटे तक काट दिये जाने से लोगों के बीच चर्चा का विषय है। रविवार को शाम पांच बजे से विद्युत के जाने के बाद सोमवार दोपहर दो बजे आयी जरूर लेकिन पांच मिनट के बाद फिर चली गयी जिससे गृहणियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली गुल होने के दौरान जब जिम्मेदार अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर फोन मिलाया गया तो अपशब्द वाक्यों का भी प्रयोग किया गया जिससे उपभोक्ता नाराज हैं, ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली उपकेंद्र बक्सा के एसडीओ वीरेंद्र पाल व अभिषेक श्रीवास्तव के मिलीभगत से जानबूझकर ग्रामीण क्षेत्र की बिजली कटौती के रवैए से समस्त क्षेत्रवासी बेहद आक्रोश में है। कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह समस्या बनती जा रही है।
ग्रामीणों ने एकजुट होकर ऊर्जा मंत्री को बिजली संकट जैसी गंभीर समस्याओं के लिए चिट्ठी भी लिखा है।

No comments