Crime news : गोरखपुर से चार किलो सोना लेकर दिल्ली जा रहे थे तस्कर, डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने लखनऊ में दबोचा
HTN Live
अजीत सिंह ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
लखनऊ, --डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (राजस्व सूचना निदेशालय) ने सोना की तस्करी कर ले जा रहे तस्करों को राजधानी से गिरफ्तार किया है।* आरोपितों के पास से दो किलो सोना बरामद किया गया है। दोनों गोरखपुर से सोना लेकर दिल्ली जा रहे थे। निदेशालय की टीम ने दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है।सूत्रों के मुताबिक गोरखपुर के सराफा व्यवसायी शरद चंद्र अग्रहरि के यहां से सोना लेकर दोनों आरोपित बस से दिल्ली जा रहे थे। चिनहट में बस रोककर चेकिंग की गई। दोनों आरोपितों के पास से दो-दो किलो सोना बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि बस से तस्करी कर सोना ले जाने पर कोई उनपर शक नहीं करता था। पूर्व में आरोपित ट्रेन से तस्करी करते थे, लेकिन कोरोना काल मे इन लोगों ने तरीका बदल दिया था। सोना की डिलीवरी दिल्ली में करनी थी, लेकिन इससे पहले ही दोनों को दबोच लिया गया। गौरतलब है कि डीआरआइ ने पहले भी गोरखपुर में सोना तस्करी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से बड़ी मात्रा में सोना व चांदी बरामद किया गया था।
No comments