Crime news : मासूम के साथ दरिंदगी के बाद हत्या का आरोपी 24 घंटे के अंदर ही मुठभेड के बाद गिरफ्तार
HTN Live
बीस दिनो मे इस तरह की तीसरी हत्या से थर्राया जनपद खीरी
आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
- थाना सिंगाही छेत्र के एक ग्राम मे घर के पास खेलते खेलते गायब हो गयी वालिका का अगले शव मिलने के 24 घंटो के अंदर ही पुलिस ने मासूम वालिका के हत्यारे को मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया है
थाना सिंगाही के एक ग्राम मे 2 सितम्बर को घर के पास से खेलते खेलते गायब हो गयी एक तीन वर्षीय वालिका का शव अगले दिन 3 सितम्बर को गन्ने के खेत मे पाये जाने के बाद पूरे जिले मे सनसनी फैल गयी थी
देर रात वालिका के शव का पोष्टमार्टम तीन डाक्टरो के पैनल द्वारा कराये जाने के बाद वालिका के साथ रेप के बाद हत्या किये जाने की पुष्टि होने की बात पुलिस द्वारा बताई जा रही है
मृतक वालिका के परिजनो ने इस घटना के लिये गांव के ही लेखराम नाम के व्यक्ति हाथ होने की आशंका व्यक्त की थी
आरोपी लेखराम वालिका का शव मिलने के बाद से ही गायब हो गया था
इस घटना का वर्क आउट करने के लिये एसपी खीरी सत्येंद्र कुमार ने कयी टीमे वना कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगा दी थी
आज सर्विलांस के जरिये पुलिस को आरोपी लेखराज की लोकेशन बम्हन पुर के पास मिलने पर पुलिस ने भारी दलवल के साथ संदिग्ध स्थान की घेराबंदी करली और गन्ने के खेत मे आरोपी की सधन तलाशी लेने पर जानकारी मिली है कि आरोपी लेखराम को मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड मे आरोपी लेखराम तो धायल हुआ ही है पर पुलिस के स्वाट टीम के एक सिपाही को भी हाथ मे गोली लगने की जानकारी मिल रही है
मुठभेड मे घायल आरोपी लेखराम को सीएचसी निघासन मे इलाज हेतु भर्ती कराया गया है
पुलिस अधीक्छक खीरी सत्येद्र कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस को सर्विलांस के जरिये आरोपी के बम्हन पुर के पास आरोपी की पूर्व ससुराल के पास होने की लोकेशन मिलने पर मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है
उन्होने वताया कि आरोपी की पत्नी का 2014 मे कत्ल हो गया था जिसमे मृतक वालिका का सगा ताऊ जेल गया था
इसी के चलते आरोपित ने ऐसा कार्य करदिया है
बताते चले कि जनपद लखीमपुर खीरी मे विगत लगभग बीस दिनो मे रेप के बाद हत्या की यह तीसरी घटना है ।
वहीं पुलिस की सक्रियता के चलते हर घटना मे लिप्त आरोपिओं को पुलिस ने 24 घंटो के ही गिरफ्तार कर लेने मे सफलता प्राप्त की है ।
No comments