Breaking News

Congress : लखीमपुर कांग्रेस संगठन सृजन अभियान की बैठक संपन्न

HTN Live 



धौराहरा विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड ईसानगर के ग्राम गै सा पुर एवं कस्बा खमरिया मैं कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई ग्राम पंचायतों के वरिष्ठ लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई I
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए संगठन को मजबूत होना बहुत जरूरी है तभी कार्यकर्ताओं में साहस बढ़ेगा जहां संगठन मजबूत होगा वहां पार्टी की जीत होगी I
साथ ही श्री पटेल ने कहा कि आपसी संवाद बहुत जरूरी है जब-जब संवाद की कमी होती है तब तब संगठन कमजोर होता है इसलिए कांग्रेस की मजबूती के लिए जन जन तक पहुंचना होगा I
उपरोक्त बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव प्रभारी धौराहरा विधानसभा रवि तिवारी ने कार्यकर्ता और आम जनता किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की दमनकारी सरकार के जनविरोधी कार्यों के बारे में बताया साथ ही कांग्रेश की उपलब्धियों एवं गांधीवादी विचारधारा के बारे में जागरूक कराया I युवाओं किसानों महिलाओं मजदूरों को कांग्रेस से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया I
साथ ही तिवारी ने कहां की देश की अखंडता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस विचारधारा का प्रचार प्रसार बहुत आवश्यक है क्योंकि कुछ सांप्रदायिक ताकतें देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहती हैं I
उपरोक्त बैठकों में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी स ह जेंद्र दीक्षित एवं जिला महासचिव प्रेम वर्मा जी जिला सचिव जितेंद्र भार्गव जी दिलीप पासवान रवि गोस्वामी कार्यक्रम के आयोजक चंद्रेश यादव जयप्रकाश यादव योगेंद्र राज उत्तम गौतम रविंद्र शुक्ला आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे I
इसकी जानकारी रवि तिवारी निवर्तमान प्रवक्ता
महासचिव जिला कांग्रेस कमेटीलखीमपुर खीरी ने दिया है

No comments