दो मासूम बालको के हत्यारे तेंदुये की नहीं मिल रही लोकेशन,
HTN Live
वन विभाग द्वारा तेंदुए को कैद करने के लिए लगाए गए कैमरे व पिजड़े
रिपोर्ट-- नरेंद्रकुमार मिश्रा / देवेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी
धौरहरा तहसील अंतर्गत ईसा नगर छेत्र मे गत दिनो दो बालको की हत्या करने वाले हिंसक वन्य जीव जिसकी पहचान तेंदुये के रूप मे वन विभाग द्वारा की गयी है वन विभाग द्वारा लगाये गये कैमरे मे हत्यारे तेंदुये का फोटो खिंच जाने के बाद वन विभाग द्वारा घटना स्थल के करीब तेंदुये की मौजूदगी के संभावित स्थानो को चिंहित कर वहां पर कैमरे व पिंजडे लगा कर इस खतरनाक हत्यारे को पकडने की कोशिश आरम्भ करदी गयी है ।
आसपास के गांवो मे इस हत्यारे तेंदुये की दहशत के चलते लोग शाम ढलने से पहले ही घरो मे कैद होने लगे हैं
वन कर्मी छेत्र मे लगातार गश्त करते हुये इस हत्यारे तेंदुये की लोकेशन पाने की कोशिशें कर रहे हैं ।
लेकिन अभी तक नही मिली तेंदुए की लोकेशन । तेंदुआ अभी तक पकड़ से दूर ही है
वन विभाग ग्रामीणों को जागरूकता के साथ सतर्क रहने की हिदायतें दे रहा है ।
वन विभाग लोगो से निरंतर अपील कर रहा है कि इस तेंदुये के हमले से बचने के लिये लोग
अपने नाबालिक बच्चो को खेतों में काम करने के लिए न भेजे।
पुरुष ,महिलाएं व बच्चे शौचालय का प्रयोग करें शौच के लिए गन्ने के खेतों व झाड़ियों में न जाये
खेतो में काम करने के लिए हाँथ में डंडा लाठी व लेकर झुंड में जाएं और खेतो मे काम करने के दौरान तेज आवाज मे बातचीत करते रहें या रेडियो आदि वजाते आबाज करते रहे
सुबह ,शाम, या रात में अकेले खेतो में न जाये
घर व घर के बाहर उचित प्रकाश की व्यवस्था
व आग जला कर रखें ।
खेतों में जाये तो बोलते हुये, आपस मे बात करते हुए जाएं।
अपने पालतू मवेशियो ,बकरे बकरियो को रात मे घर या बाडे मे सुरक्छित स्थान पर बांधे व रात मे जाग कर ध्यान देते रहें
जागरूकता ही सुरक्षा है जागरूक रहे स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
No comments