Breaking News

नोडल अधिकारी एव जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कोविड से निपटने हेतु की समीक्षा

HTN Live 

 रिपोर्ट -- बसंत कुमार मांझी/देवेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी 28 सितंबर 2020। शासन द्वारा जनपद लखीमपुर खीरी के लिए शासन से नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, नोडल विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी गैस्ट्रो सर्जरी चिकित्सक ने  एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के सभागार में अधिकारियों के साथ कोविड से निपटने हेतु समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उन्होंने कांटेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं उसकी फीडिंग एवं होम आइसोलेशन संक्रमित की निगरानी कर रही टीम से उनके कार्य दायित्वों के संबंध में जानकारी ली।
 नोडल अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत तय रणनीति के तहत संक्रमित व्यक्ति के ट्रेस होते ही ससमय फैसिलिटेट कराया जाए और उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराते हुए उनकी टेस्टिंग सुनिश्चित कराई जाए। उन्होने कहा कि कोविड -19 संक्रमण पाए जाने पर माइक्रो कण्टेनमेण्ट जोन बनाया जाए तथा उस जोन के तहत शत-प्रतिशत टेस्टिंग कराया जाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कट्रोल रूम प्रभारी रत्नेश चन्द्र को  होम आइसोलेशन संक्रमित एवं नकहा स्थित जगसढ चिकित्सालय में संक्रमित व्यक्तियो से वार्ता कर मिल रही मूलभूत सुविधाओं खान-पान, उपचार तथा साफ सफाई की जानकारी लेने हेतु निर्देशित किया। उन्होने बढ़ते संक्रमण से निपटने हेतु जिले में युद्ध स्तर पर टेस्टिंग कराए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को  दिए। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में फेस मास्क को लेकर जन जागरूकता फैलाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करे।
  
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अश्वनी सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी  उपस्थित रहे।

No comments