उत्तर प्रदेश पुलिस इस समय बिना मास्क बिना हेलमेट को लेकर आम जनता पर बहुत सख्ती से कार्यवाही करती दिखाई देती हैं
HTN Live
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस इस समय बिना मास्क बिना हेलमेट को लेकर आम जनता पर बहुत सख्ती से कार्यवाही करती दिखाई देती हैं
जिस तरह पुलिस बार-बार आम जनता को कानून का और जीवन अनमोल का पाठ बताती है तो क्या ये पाठ सिर्फ आम जनता पर लागू होगा
बिना हेलमेट बिना मास के घर से बाहर निकलना अनिवार्य है लेकिन हमारे लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस पर ये कानून लागू नहीं होता
खाकी वर्दी है पर नही होता चालान
कानून व्यवस्था सिर्फ आम नागरिकों के लिए होता है अनिवार्य
तभी तो अक्सर लखनऊ की पुलिस को बिना मास्क बिना हेलमेट के अक्सर देखा जा सकता है
वही नाका थाना के अंतर्गत आने वाली चौकी मोती नगर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार दुबे का भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला
बिना हेलमेट के गाड़ी में फर्राटा भरते हुए जाते हुए देखा गया
अब मामला कोतवाली क्षेत्र का है तो काहे का डर कान में लगा लिया फोन बात करते निकल चलें कानून हमारा राज हमारा
यह हमारे लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस है जो आम जनता पर ही हुकूमत करती है
जिसका मन हुआ काटा जिसका मन नही हुआ छोड़ दिय
अब ये देखने की बात होगी कि अब क्या ये कानून सिर्फ आम जनता तक ही रहेगा या इनका पुलिस के विभाग का भी चालान होगा।
No comments