फूलबेहड़ में विशेष संचारी रोग नियंत्रणअभियान चला
HTN Live
अमरेन्द्र सिंह संवाददाता लखीमपुर खीरी
दिनांक 24 09 2020 को बाल विकास परियोजना कार्ययल फूलबेहड में विशेष संचारी रोग नियंत्रणअभियान दिनांक 01 10 2020 से31 10 2020 का जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव सी डी पी ओ डॉ पूजा त्रिपाठी बी पी एम विकास श्रीवास्तव सुपरवाइजर संजय कुमारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया एवं जन जन तक पहुंचा कर लोगो को जागरूक करते हुए इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोगो ने संकल्प लिया इस माह के ही पोसड गतिविध के अंतर्गत चार्ट पोस्टर ईसलोगन एवं मेहँदी प्रितयोगताका भी आयोजन किया गया
जिसमे विजेता किशोरियां मानसी साच्छी आकांछा रिया रिमझिम शगुन को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा गिफ़्ट के द्वारा सम्मानित किया गया इसके द्वारा साथ ही बल विकास परियोजना कार्यक्रम फूलबेहडमें पोषण वाटिका बनायीं गयी
जिसमे जिला कार्यक्रम अधिकारी सी डी पी ओ ।बी पी एम सुपरवाईजर एवं बालू डीह की आंगनवाड़ी कार्यकत्ती मनोरमा। साधना एवं शलीकुन निशा द्वारा पौधा रोपण किया गया
No comments