Breaking News

महान क्रांतिकारी,महान देशभक्त युवाओं के प्रेरणास्रोत शहीद भगत सिंह हमेशा स्मरणीय हैं-राज रस्तोगी

HTN Live  

           जागृति मिश्रा संवाददाता सिधौली

सिधौली(सीतापुर)आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिधौली के कार्यकर्ताओं द्वारा डाकबंगला सिधौली में शहीद सरदार भगत सिंह जी के जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई  कार्यक्रम का शुभारंभ नगर मंत्री राज रस्तोगी  ने पुष्प अर्पित कर किया कार्यक्रम का संचालन कर रहे लवकुश पाण्डेय  ने भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा अभिषेक  ने  बताया महान क्रांतिकारी,महान देशभक्त,युवाओं के प्रेरणास्रोत मातृभूमि की आन-बान व शान के लिए जीवन को बलिदान कर देने वाले,पाखण्ड के प्रबल विरोधी, सर्वशक्तिमान प्रकृति व कर्म में अटूट विश्वास रखने वाले शहीदे आजम भगत  सिंह हमेशा स्मरणीय रहेगे इस अवसर पर तहसील प्रमुख लवकुश पांडेय नगर मंत्री राज रस्तोगी तहसील संयोजक नीतीश बाजपेई, तहसील सहसंयोजक पंकज गौतम,लक्ष्मीकांत, अभिषेक अभय मिश्रा,अंकुर तिवारी रोहित रावत सहित अन्य कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

No comments