10 वर्षों से अधिक एक ही विकासखंड में जमे 42 मनरेगा तकनीकी सहायकों का हुआ तबादला
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा
मनरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राम में निवासरत् गरीब परिवार को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जाना है, जिसके क्रियान्वयन के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों हेतु संविदा पर तकनीकी सहायकों की तैनाती वर्ष 2007 एवं 2010 में की गयी।
कोविड-19 के अन्तर्गत मनरेगा योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा अधिक से अधिक परिसम्पत्तियों का सृजन कराकर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया है, जिसके अनुसार अनुमन्य कार्यों कों कराये जाने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर करते हुए रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में कराये गये कार्यों एवं प्राप्त शिकायतों की जांच में यह पाया गया कि कतिपय तकनीकी सहायकों द्वारा स्थल पर बिना कार्यों को कराये ही बिलांे की धनराशि का अंकन माप पुस्तिका में कर दिया गया, जिससे शासकीय धनराशि का दुरूपयोग हुआ है। कई विकासखण्डों में यह जानकारी प्राप्त हुई कि तकनीकी सहायकों का निरीक्ष्ण नहीं किया जाता है एवं बिना निरीक्षण/पर्यवेक्षण किये ही कार्य की मापी कर दी जाती है, जिसका संज्ञान लेते हुए दोषी पाये गये तकनीकी सहायकों की संविदा समाप्ति, दुरूपयोग की गयी धनराशि की वसूूली एवं एफ0आई0आर0 की कार्यवाही करायी गयी है।
विगत कई वर्षों/माहों से एक ही विकासखण्ड/ग्राम पंचायतों में तैनात रहने के कारण तकनीकी सहायकों द्वारा अपने पदीय दायित्वों में समुचित रूप से निर्वहन नहीं किया जा रहा था। जनपद में मनरेगा योजनान्र्तत संविदा पर तैनात 75 तकनीकी सहायक को कुल 1054 ग्राम पंचायतों में समानुपातिक रूप से तैनात किया गया है, इस प्रकार 01 तकनीकी सहायक द्वारा 14 ग्राम पंचायतों के कार्यों का निर्वहन किया जायेगा, जिससे किसी भी विकासखण्ड के कार्यो पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यों में गति प्रदान करने के दृृष्टिकोण से विकासखण्डों में 2007 एवं 2010 से तैनात तकनीकी सहायक का स्थानान्तरण उनसे प्राप्त विकल्प के अनुसार किया गया है, जिससे मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता व कार्यों का सतत निरीक्षण, अनुश्रवण कराते हुए अपेक्षित प्रगति लायी जा सके। विकल्प में यह ध्यान रखा गया है कि गृह ब्लॉक या पूर्व तैनाती के ब्लॉक में तैनाती नहीं दी गयी है.
No comments