sports news : राज्य स्तरीय ऑनलाइन कराटे प्रतियोगिता में लखनऊ प्रथम स्थान
HTN Live
इलाहाबाद द्वितीय स्थान व बलिया कौशांबी संयुक्त रुप से तृतीय स्थान पर रहा
लखनऊ की भावनी शर्मा गीतिका कश्यप श्रेया शेट्टी तानिया गर्ग सानवी चंद्रा अनुभा पटेल समेत बालिका वर्ग तथा बालक वर्ग समेत 18 स्वर्ण पदक जीतकर लखनऊ को प्रथम स्थान प्राप्त कराया
कोविड-19 के कारण देश दुनिया में खेल गतिविधियां ठप्प चल रही हैं लेकिन इस बीच वर्ल्ड मॉडर्न सोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वधान में स्टेट कराटे काता ऑनलाइन चैंपियनशिप आयोजन कर नवोदित खिलाड़ियों में उत्साह का संचार कर दिया है।
जी हां स्टे होम स्टे सेफ की अवधारणा को सफल करने तथा लाकडाउन के दौरान खिलाड़ियों को खेल से जोड़े रखने हेतु मोटिवेशनल पर्पस से कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में राज्य स्तरीय कराते काता ई-टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के 75 जनपद से लगभग 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
खिलाड़ियों की खेल गतिविधियां ना रुके इसलिए लाकडाउन में उत्तर प्रदेश कराटे एसोसिएशन से सम्बंधित ऑफिशियल्स, प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों के लिए गाइडलाइंस का पालन करते हुए आनलाइन कराते काता प्रतिस्पर्धा रखी गई थी। वर्ल्ड मॉडल सोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव एवं कोच एशियन कराटे फेडरेशन सिंहान जसपाल सिंह ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा लगातार कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सोशल मीडिया के विभिन्न् प्लेटफॉर्म पर हैशटैग किक टू कोरोना चलाया जा रहा, जिसमें खिलाड़ी घर पर किये जा रहे वर्कआउट्स की फोटो या वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसी क्रम में खिलाड़ियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से तनाव से बचाते हुए खिलाड़ियों को में नई ऊर्जा के संचार हेतु ऑनलाइन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जरनल सेक्रेटरी वर्ल्ड मॉडर्न सोतोकान उत्तर प्रदेश के सेंसई संतोष कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन हम आगे भी करते रहेंगे जिससे आने वाले दिनों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हमारे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी मैडल ला कर प्रदेश का नाम रोशन सके।
जनपद के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के सेंसई रवि चौरसिया सेंसई कृष्ण अवतार सेंसई अशोक पाल ने खिलाड़ियों उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की उन्होंने कहा कि जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है।
No comments