Sidhauli / Sitapur : करोना काल में विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन
HTN Live
सौरभ गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
सिधौली।सीतापुर। विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के तेरवा गांव में आदि गंगा गोमती नदी के तट पर स्थित प्राचीन महादेव बाबा के स्थान पर बीते दो माह से भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है सोमवार को विशाल कन्या भोज व भण्डारे का आयोजन किया गया.
आदि गंगा गोमती नदी के तट पर स्थित प्राचीन महादेव बाबा के स्थान पर बीते कई माह से भब्य मन्दिर का निर्माण हरदोई जनपद स्थित बनी आश्रम के संत नारायण स्वामी जी की प्रेरणा से ग्रामीण वासियों के सहयोग से मन्दिर का निर्माण कराया जा रहा है. बीते दो माह से प्रतिदिन मन्दिर परिसर में भण्डारे का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को गांव के ही रहने वाले योगेंद्र सिंह के द्वारा विशाल कन्या भोज व भण्डारे का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कन्याओं, साधु संत व ग्राम वासियों ने प्रसाद ग्रहण किया.
इस दौरान भगौती सिंह, बाल मुकुंद सिंह, भारत सिंह, लिटिल सिंह, राम शंकर वर्मा, राम प्रसाद अर्कवंशी, जमुना प्रसाद, बाबा विन्द्रा दास, राधेश्याम, राम चन्द्र विष्वकर्मा, योगेंद्र मिश्रा, भरोसे, आदि लोग मौजूद रहे.
No comments