Mahmudabad / Sitapur : महमूदाबाद शौच गए युवक की तालाब में डूबने से मौत
HTN Liveसौरभ गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
आज जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र की पुलिस चौकी सिरौली के अंतर्गत ग्राम कंडी चांदपुर का निवासी युवक गांव से सटे तालाब के निकट शौच के लिये गया हुआ था।और वहां पर अचानक एक आवारा सांड के दौड़ाने पर युवक ने अपना बचाव करते समय तालाब में डूब गया। मृतक युवक का नाम मनीष कुमार पुत्र मया राम उम्र करीब 24 वर्ष बताया गया है। युवक का पैर तालाब के निकट के चलते ही वह तालाब में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई ।जिसकी सूचना परिजनों सहित कोतवाली महमूदाबाद को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरू की। वही पर मृतक परिवार व अन्य लोगो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। और मृतक युवक अविवाहित बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments