Police Commissionerate Lucknow आखिर यूं ही नहीं रास-आते हर सरकार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट
HTN Live
लखनऊ : आखीर यूं ही नहीं रास-आते हर सरकार को यह आईपीएस ऑफिसर पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडे। सरकार कोई भी हो लेकिन एवरग्रीन आईपीएस की कार्य करने की क्षमता एवं कुशलता ही इसे विशेष आईपीएस में करती है उन्हें शुमार। सीबीआई से लेकर सिविल पुलिस में अपनी कार्यकुशलता नेतृत्व एवं कार्यप्रणाली से लेकर बड़े से बड़ी अपराधिक घटनाओं को अपने ही अंदाज में बेनकाब कर बड़े कद के आईपीएस ने किया है बड़ा मुकाम हासिल। क्रिटिकल सिचुएशन में या यूं कहे की दबाव में एक बेहतर बल्लेबाज के तौर पर और बेहतर तरीके से निखरकर यह आईपीएस ऑफिसर आला दर्जे की पुलिसिंग का नजारा करते हैं। आम जनमानस पर पकड़ एवं विश्वास इनको आईपीएस को फील्ड में बनाता है बेहतर। जितनी तारीफ की जाए कम, अल्टीमेट ऑफिसर।
No comments