Lakhimpur Kheri : बाढ की तबाही के बाद अब घरो मे घुसने लगे जहरीले सांप,मगरमच्छ और हिंसक वन्यजीव
HTN Live
दहशत मे ग्रामीणजन
आदेश शर्मा /देवेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी
भारत नेपाल सीमा से सटे जनपद लखीमपुर खीरी मे शारदा व मुहाना करनाली नदियो की बाढ कटान से त्रस्त नागरिको के घरो मे जहरीले सांपो ,मगरमच्छो व बिज्जू जैसे खतरनाक वन्य जीवो के घरो मे घुसने की घटनाओ मे बृद्धि होने से सीमावर्ती इलाको के ग्रामीणो की परेशानियां बढी
बीती देर रात उत्तर खीरी वन प्रभाग की बेलरांया रेज अंतर्गत तिकोनियां मे मित्तल राइस मिल के पीछे एक ग्रामीण के घर मे खतरनाक बिज्जुओ का परिवार दिखाई देने से हडकंप मचगया दहशत जदां ग्रामीणो ने तत्काल फोन कर बेलरांया रेंज के वन दरोगा सुरेंद्र कुमार को बुलाया काफी मशक्कत के बाद वन दरोगा सुरेद्र कुमार व अन्य सहयोगियो ने घर मे छुपी ऐक मादा विज्जू व उसके साथ दो युवा वच्चे पकड कर उनको जंगल मे छोडा
बीती रात भी ग्राम गंगानगर मे सरदार नरेंद्र सिंह के मकान मे एक बडा मगरमच्छ घुस गया था उसको भी वन दरोगा सुरेंद्र कुमार ने रात्रि मे ही मौके पर पहुंच कर वन कर्मियो की सहायता से पकड कर वापस करीब ही बह रही मुहाना नदी मे छोडा था निगलती नदियो का खौफ तो कहीं आशियानो मे घुसते हिंसक जहरीले वन्यजीव
No comments