Lakhimpur Kheri : वाद-विवाद के बाद पिता पुत्र ने विपक्षी के घर में घुस कर गोलियों से युवक को भूना मौत!
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
थाना ईसानगर के ग्राम अख्तियार पुर में देर शाम दो पक्षों में हुये विवाद के बाद उत्तेजित पिता पुत्र ने दूसरे पक्ष के घर में घुस कर एक युवक अंकित मौर्या पुत्र तीर्थ राम मौर्या को गोलीयों से भून डाला
अंकित को हास्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही अंकित की मौत हो गयी है
पुलिस को घटना की सूचना देवी गयी है
हमलावर पिता पुत्र घटना के बाद मौके से फरार हो गये बताये जा रहे हैं
No comments