Breaking News

Lakheempur Kheeri : रामराज्य की जगह जंगल राज कायम हो चुका है --- जफर अली नकवी

HTN Live

थाना नीमगांव क्षेत्र के अंतर्गत धवरपुर गांव में इंटर की छात्रा दलित किशोरी के साथ हुई हैवानियत बलात्कार की घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद पूर्व मंत्री सदस्य सलाहकार समिति श्रीमती प्रियंका गांधी 
 जफर अली नकवी कांग्रेस के प्रति में मंडल के साथ मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार को ढांढस बांधते हुए शोक संवेदना व्यक्त की श्री नकवी ने कहा कि दलित किशोरी के साथ दरिंदगी कर हत्या की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है I आज इस दुख की घड़ी में कांग्रेसका हर एक सिपाही पीड़ित परिवार के साथ है उत्तर प्रदेश में बच्चियों एवं महिलाओं के साथ आए दिन दुराचार जैसी घटनाएं हो रही हैं प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है I समूचे उत्तर प्रदेश में कानून नाम की चीज नहीं है अराजकता का माहौल व्याप्त है I 10 दिन के अंदर जिले में भूचाल मचा देने वाली दूसरी घटना घटित हुई है जिसमें एक युवती को रेप के बाद मौत के घाट उतार दिया गया इन बच्चियों की निर्मम हत्या से जिला दहल गया है I साथ ही श्र नकवी ने सरकार से 2500000 रुपए मुआवजा एवं न्यायिक जांच की मांग की निष्पक्ष जांच के आधार पर हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए कठोर से कठोर सजा मिले रामराज्य की जगह जंगल राज कायम हो चुका है कानून व्यवस्था जीरो पर है शासन का प्रशासन पर कोई अंकुश नहीं रह गया I
उक्त प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री प्रहलाद पटेल जी एवं जिला उपाध्यक्ष सूरज सिंह जी व कैप्टन मोनिस अली नकवी श्री सह जेंद्र दीक्षित प्रेम वर्मा बाबूराम अर्कवंशी प्रदीप पटेल लखीमपुर ब्लाक अध्यक्ष राजेश प्रधान पीसीसी सदस्य श्रीमती चंद्रप्रभा अवस्थी निवर्तमान कांग्रेस प्रवक्ता रवि तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे I



No comments