Breaking News

Lakheempur Kheeri : एक और दलित छात्रा की गला रेत कर हत्या

HTN Live


रेप के बाद हत्या की आशंका डीएम एसपी मौके पर 


आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी


जनपद लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव छेत्र की बेहजम चौकी क्षेत्र के धवर पुर गांव की करीब 18 साल  की दलित लड़की की अज्ञात लोगों द्वारा गला काट कर  हत्या कर दिये जाने के बाद इलाके मे सनसनी फैल गयी 
घटना स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने करीब एक घंटे तक की मृतका के परिजनों से  की वार्ता  तत्काल डॉक्टर पैनल द्वारा  पी एम करवा कर पी एम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया 
प्राप्त जानकारी के अनुसार  चित्र कुमार की 18 वर्षीय लड़की जो कि किसान इंटर कालेज नीमगांव की कक्षा 12 की छात्रा थी कल सुबह करीब 8 बजे घर से बेहजम कस्बे में छात्रवृत्ति फार्म ऑन लाइन आवेदन करवाने के लिए घर से निकली थी लेकिन दोपहर  2 बजे तक जब वापस घर नहीं पहुंची तो घर वालो ने तलाश करना शुरू की लेकिन जब रात करीब 9 बजे तक भी पता नहीं चला तो घर वालो ने बेहजम पुलिस चौकी पर सूचना दी पुलिस चौकी प्रभारी ने तुरन्त ही ने कारवाही करते हुए मृतक की  नंबर  की लोकेशन ट्रेस करते हुए रात में काफी तलाश किया लेकिन मृतक नहीं मिली सुबह करीब 7 बजे गांव के लोग जब खेत की तरफ गए तो तालाब के अंदर किनारे  पर शव पड़ा देखा  तो प्रधान जी की सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो मृतका सपना का गला काट हुआ था शव के पैर को किसी जानवर के द्वारा खाया हुआ प्रतीत हो रहा  था कुछ दूरी पर सपना का मोबाइल भी पडा हुआ था  पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्ट माष्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है  पुलिस के अनुसार पोस्टमास्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा
बताते चले अभी पखवाडे पूर्व थाना ईसा नगर मे भी शौच को गयी नावालिग दलित वालिका की रेप के बाद हत्या की गयी थी जिसमे एक दलित व एक यादव युवक को घटना मे संलिप्त पाने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था

No comments