Breaking News

खतीब-ए-अकबर, मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर लाइबे्ररी की वेबसाइट kalspgc.org का उद्घाटन

HTN Live


लखनऊ दिनांक-19.08.2020। शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में आज खतीब-ए-अकबर, मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर लाइबे्ररी की वेबसाइट kalspgc.org का उद्घाटन केरल के राज्यपाल माननीय श्री आरिफ मोहम्मद खान ने आनलाइन माध्यम उद्घाटन करते हुये कहा कि शिया पी0 जी0 कालेज मेरा अपना कालेज है। मैने अपनी विधि की पढ़ाई इसी महाविद्यालय से की है। आज मुझे लाइब्रेरी की वेबसाइट का उद्घाटन करते हुये बड़ा फख्र महसूस हो रहा है। उद्घाटन के दौरान महाविद्यालय के मजलिस-ए-उलेमा के सचिव, मौलाना यासूब अब्बास ने अपने वक्तव्य में कहा कहा कि इस वेबसाइट को दुनिया के किसी भी कोने में एक्सेस किया जा सकता है, इसमें मौजूद स्टडी मैटीरियल से छात्र/छात्राओं को आनलाइन पढाई करने में काफी आसानी होगी। इस वेबसाइट में ई-बुक्स, ई-जर्नल्स, ई-कंटेट के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र/छात्राओं के लिये भी लाभप्रद होगी उद्घाटन के दौरान बोर्ड आफ ट्रस्टीज के प्रेसीडेन्ट, डाॅ0 अजीज़ हैदर, महाविद्यालय के प्रबन्धक, श्री सै0 अब्बास मुर्तज़ा शम्सी, महाविद्यालय के प्राचार्य, डाॅ0 मोहम्मद मियाँ, इंचार्ज सेल्फ-फाइनेन्स, डाॅ0 मिर्ज़ा मोहम्मद अबु तैय्यब, डाॅ0 एजाज़ अब्बास व महाविद्यालय के शिक्षक व छात्र/छात्रायें आनलाइन कार्यक्रम में मौजूद थे।

No comments